UPI के जरिए निकाल सकेंगे ATM से कैश

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की सेवा, जानिए क्या होगा फायदा

UPI के जरिए निकाल सकेंगे ATM से कैश

ATM. Image: Freepik

ATM. Image: Freepik

अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप यूपीआई के जरिए एटीएम से कैश निकाल सकेंगे. बैंक ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्डरहित नकद निकासी यानी ICCW सुविधा शुरू कर दी है. इसमें कोई ग्राहक बैंक के एटीएम से यूपीआई का इस्तेमाल कर नकद निकासी कर सकता है. ग्राहक एटीएम पर दिखने वाले क्यूआर कोड के जरिए पैसा निकाल सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा का कहना है कि वह यूपीआई (UPI) के जरिए एटीएम से कैश विड्रॉल की सुविधा देने वाला पहला बैंक है.

खास बात यह है कि भीम यूपीआई जैसी यूपीआई एप्लिकेशन की मदद से दूसरे बैंकों के ग्राहक भी एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे. इसके लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ‘यूपीआई कैश विड्रॉल’ का विकल्प चुनना होगा. फिर स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को UPI ऐप से स्कैन करना होगा. हालांकि ग्राहक सिर्फ एक बार में अधिकतम 5,000 रुपए और दिन में सिर्फ दो बार की कैश निकाल पाएंगे.

क्या होगा फायदा?
यूपीआई पेमेंट में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों ने एटीएम में जाना कम कर दिया है. SBI की इको रिसर्च के मुताबिक पहले एक व्यक्ति एक साल में औसतन 16 बार एटीएम जाता था. लेकिन अब वह सिर्फ 8 बार ही एटीएम जाता है. इससे एटीएम में कम लोग आ रहे हैं. पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट जितेन्द्र सोलंकी कहते हैं कि एटीएम में UPI से कैश निकालने की सुविधा की वजह से बैंक के एटीएम में ज्यादा लोग आएंगे. इससे बैंक के ग्राहक की बढ़ सकते हैं. क्योंकि अगर ज्यादा लोग बैंक के एटीएम में आएंगे और उन्हें बैंक की सेवा अच्छी लगी तो वो इस बैंक के ग्राहक भी बन सकते हैं. दूसरा यह कि इससे पेमेंट्स फ्रॉड में भी कमी आएगी. कैश निकालने के लिए आपको मशीन में कार्ड नहीं डालना होगा बल्कि सीधे QR कोड से पैसा निकाला जा सकेगा. इसलिए इस सुविधा से एटीएम कार्ड से होने वाले फ्रॉड भी कम होंगे.

Published - June 6, 2023, 03:02 IST