त्योहारों का असरः टेक्सटाइल, लेदर, ज्वैलरी कंपनियों में आ रहीं जमकर नौकरियां

7-10 वर्ष के अनुभव वाले मिड-सीनियर लेवल कर्मचारियों की भर्ती ने जुलाई 2021 की तुलना में अगस्त 2021 में 3 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की है.

Vacancy:

Pixabay - दिवाली से पहले भारत में नए रोजगार के क्षेत्र में बड़ा उछाल आया है.

Pixabay - दिवाली से पहले भारत में नए रोजगार के क्षेत्र में बड़ा उछाल आया है.

Monster Employment Index: शेयर बाजारों पर लिस्टेड कंपनी Quess Corp के पोर्टल Monster.com द्वारा ऑनलाइन जॉब पोस्टिंग गतिविधि का एक व्यापक विश्लेषण ‘मॉन्स्टर एम्प्लॉयमेंट इंडेक्स’ सोमवार को जारी किया गया, जिसके मुताबिक, कुल नौकरी पोस्टिंग में साल-दर-साल (अगस्त 2021 बनाम अगस्त 2020) में 14 फीसदी का सुधार हुआ है जो एक मजबूत सुधार का संकेत देता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक, कृषि-आधारित उद्योगों सहित अन्य क्षेत्रों में नौकरी पोस्टिंग में गिरावट के कारण अगस्त में क्रमिक रूप से भर्ती गतिविधि में 1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी गई, जिसमें पिछले महीने में थोड़ा सुधार हुआ था.

महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव के बावजूद, पिछले छह महीनों में नौकरी की मांग में क्रमिक रूप से 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. अगस्त में नौकरी की पोस्टिंग में वृद्धि के लिए त्योहारी सीजन और उद्योगों में मौसमी भर्ती की मांग को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.

जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ मौसमी हायरिंग मांगों के कारण कुछ उद्योगों में काफी गति से वृद्धि हुई. गारमेंट्स / टेक्सटाइल्स / चमड़ा, रत्न और आभूषण सेक्टर में 24 प्रतिशत और उत्पादन और विनिर्माण में 8 प्रतिशत, तेल/गैस/पेट्रोलियम/पावर में 6 प्रतिशत, शिपिंग/समुद्री में 4 प्रतिशत, और BPO/ITES उद्योग में 3 प्रतिशत वृद्धि देखी गई.

इसके अलावा मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन में जुलाई के मुकाबले 17 प्रतिशत की सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जो कि बड़े पैमाने पर मेट्रो शहरों में देखी गई. इसके अलावा, 7-10 वर्ष के अनुभवी मिड-सीनियर लेवले के कर्मचारियों की भर्ती ने जुलाई 2021 की तुलना में अगस्त 2021 में 3 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की है.

बड़े पैमाने पर आईटी-हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर उद्योग के कारण बडे शहरों में भर्ती की प्रक्रिया में गति देखी गई. बैंगलोर (59 प्रतिशत), हैदराबाद (34 प्रतिशत), पुणे (40 प्रतिशत), चेन्नई (37 प्रतिशत), दिल्ली-एनसीआर (14 प्रतिशत), और मुंबई (16 प्रतिशत) जैसे मेट्रोपोलिटन शहरों में भर्ती में साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई, जबकि, टियर -2 शहरों में कोयंबटूर ने 7 प्रतिशत की आशाजनक वृद्धि हासिल की हैं.

Published - September 20, 2021, 04:08 IST