देश में उद्यमशीलता को बढावा देने के उद्देश्य से Bada Business Pvt Ltd. की ओर से Billionaire’s Blueprint डिप्लोमा की शुरुआत की जा रही है. GLA यूनिवर्सिटी के साथ मिल कर शुरु किए जा रहे इस डिप्लोमा में देश और दुनिया के सुप्रसिद्ध अरबपतियों और शीर्ष उद्योगपति प्रतिभागियों को पढ़ाएंगे. इस कार्यक्रम के जरिए, प्रतिभागियों को सफल बिजनेस लीडर्स से व्यापार/कारोबार करने की बारीकियां सीखने का सुनहरा अवसर हासिल होगा. इससे आने वाले दिनों में देश में उद्यमशीलता को एक नया आयाम मिलेगा और देश की अर्थव्यावस्था को दोगुनी रफ्तार दिलाई जा सकेगी.
इस डिप्लोमा कोर्स की सबसे खास बात यह है कि इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को उन 80 से ज़्यादा अरबपति लोगों से अपनी व्यापारिक समस्याओं के बारे में चर्चा करने का मौका मिलेगा, जिनके बारे में देश की अग्रणी यूनिवर्सिटी IIM ही नहीं, बल्कि Harvard, Oxford, Watson जैसी विदेशी यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाया जाता है.
इस खास कोर्स की अवधि एक साल होगी जो दो सेमेस्टर में पूर्ण होगा. इसके हर एक सेमेस्टर में व्यापारिक दृष्टकोण से महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले विषय जैसे- स्टार्टअप का आइडिया कहां से आए? आइडिया को जमीनी हकीकत में कैसे बदलें? स्टार्टअप को आगे कैसे बढ़ाएं? पर ध्यानाकर्षित किया गया है. इस डिप्लोमा कोर्स को आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उम्मीदवारों के लिए बेहद ही खास तरह से डिजाइन किया गया है.
इस डिप्लोमा के लॉन्चिंग के दौरान Bada Business Pvt Ltd. के CEO और फ़ाउंडर डॉ. विवेक बिंद्रा ने कहा “आज के दौर में हमें नौकरी वालों से ज्यादा, नौकरी देने वाले लोगों की आवश्यकता है. यदि हम भारत को वास्तव में विश्व पटल पर आर्थिक सुदृढ़ता के साथ स्थापित करने का सपना देख रहे हैं, तो इसके लिए हमें देश की युवाशक्ति को उद्यमिता की ओर अग्रसर कराना होगा.”
इस कार्यक्रम में भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए. नितिन गडकरी जी ने इस डिप्लोमा कोर्स के बारे में कहा कि यह एक सुनहरा मौका है कि MSME और उद्यमी आज के वक़्त के नए हुनर सीख कर अपने उद्यम को और खुद को आने वाली नयी चुनौतियों के लिए तैयार कर सकें. इस से हमारे भारत देश को अगली महाशक्ति बनने में मदद मिलेगी.
कार्यक्रम में नितिन गडकरी के अलावा भारत के संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बॉलीवुड अभिनेता से उद्यमी बने विवेक ओबेरॉय, जया किशोरी, एक श्रद्धेय आध्यात्मिक और मोटिवेशनल स्पीकर, नीरज अग्रवाल, GLA विश्वविद्यालय के CEO & Treasurer आदि शामिल रहे.