Axis Bank Infinity Savings Account: कस्टमर कई बार सर्विस चार्ज या मिनिमम बैलेंस नियम की वजह से बैंक में बचत खाता खोलने से बचते हैं. एक्सिस बैंक ने ऐसे ही कस्टमर को ध्यान में रखते हुए नया सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है. एक्सिस बैंक ने तकनीक को समझने वाले उपभोक्ताओं के लिए इन्फिनिटी सेविंग अकाउंट नाम से एक बचत खाता पेश किया है.
47 सेवाओं पर नहीं लगेगा शुल्क
ग्राहकों से इस बचत खाते में सर्विस चार्ज या मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर शुल्क नहीं वसूला जाएगा. इसके साथ ही ग्राहकों को इस अकाउंट में 47 तरह के शुल्क भी नहीं देने होंगे. बैंक की ओर से दो सब्सक्रिप्शन आधारित मासिक और वार्षिक प्लान्स ऑफर किया है. एक्सिस बैंक के इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट के ग्राहकों को 150 रुपए की रेकरिंग मंथली फीस या 1,650 रुपए के सालाना शुल्क भुगतान करना होगा. ग्राहकों को इस फीस के एवज में 47 तरह की सेवाओं के लिए कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मंथली प्लान के लिए ग्राहकों से 150 रुपए (जीएसटी सहित) का शुल्क वसूल किया जाएगा और मिनिमम सब्सक्रिप्शन पीरियड 6 महीने होगा. 6 महीने के बाद ग्राहक इस प्लान को 30 दिन की अवधि के हिसाब से चला सकते हैं. ग्राहकों को 30 दिन के बाद 150 रुपए की मासिक फीस चुकानी होगी. सालाना प्लान का शुल्क 1,650 रुपए (जीएसटी सहित) है और यह 360 दिन के लिए है. 360 दिन के बाद इस प्लान का खुद ही नवीनीकृत हो जाएगा.