कोविड -19 से स्‍थगित हुआ देश का सबसे लोकप्रिय ऑटोमोबाइल शो

Auto Expo: एक्सपो में शामिल और उपस्थित सभी प्रदर्शकों, आगंतुकों और सभी हितधारकों की सुरक्षा सियाम के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Auto Company, Institutional shareholders, fighting company boards, managements proposals, revenue growth, salary cuts, employees, shareholder activism, Eicher Motor Ltd’s, managing director, Siddhartha Lal, remuneration proposals, Hero MotoCorp Ltd, Bajaj Auto Ltd, Balkrishna Industries Ltd,

IMAGE: PIXABAY, संस्थागत शेयरधारकों ने चार कंपनियों के अध्यक्षों और प्रबंध निदेशकों के सभी प्रस्तावों के खिलाफ मतदान किया है.

IMAGE: PIXABAY, संस्थागत शेयरधारकों ने चार कंपनियों के अध्यक्षों और प्रबंध निदेशकों के सभी प्रस्तावों के खिलाफ मतदान किया है.

Auto Expo: सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सियाम) ने सोमवार को घोषणा की कि Auto Expo- मोटर शो 2022 को कोविड -19 महामारी और संभावित तीसरी लहर की आशंकाओं के कारण स्थगित कर दिया गया है. ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में 2 से 9 फरवरी 2022 तक देश का सबसे लोकप्रिय ऑटोमोबाइल शो निर्धारित किया गया था. द्विवार्षिक ऑटोमोबाइल शो का अंतिम संस्करण फरवरी 2020 में हुआ था. उद्योग निकाय ने एक बयान में कहा कि एक्सपो में शामिल और उपस्थित सभी प्रदर्शकों, आगंतुकों और सभी हितधारकों की सुरक्षा सियाम के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.

संक्रमण फैलने के जोखिम की भयावहता बहुत अधिक

इसमें कहा गया है कि आने वाले महीनों में कोविड -19 कैसे विकसित होगा, इस बारे में अनिश्चितता को देखते हुए एसोसिएशन को ऑटो एक्सपो के आयोजन के लिए एक वर्ष के समय की आवश्यकता होगी.

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने एक बयान में कहा “ऑटो एक्सपो जैसे व्यवसाय-से-उपभोक्ता (बी 2 सी) शो में संक्रमण फैलने के जोखिम की भयावहता बहुत अधिक है, जिसमें बड़ी भीड़ होती है और सामाजिक दूरी बनाए रखना मुश्किल होगा.

इसलिए ऑटो एक्सपो – द मोटर शो को अभी के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. ” उन्होंने कहा कि ऑटो एक्सपो के अगले संस्करण की सटीक तारीख मोटर शो को इस साल के अंत में कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और वैश्विक ऑटो शो के ओआईसीए कैलेंडर को देख अंतिम रूप दिया जाएगा. ऑटो एक्सपो 2020 में कुल छह लाख से अधिक आगंतुक आए थे.

Published - August 2, 2021, 01:56 IST