आत्‍मनिर्भर भारत अभियान का इस क्षेत्र में देश को हुआ फायदा, घटा आयात

Atmanirbhar Bharat: हथियार आयातक रहे​ ​भारत से ऑर्डर घटने के कारण इसी अवधि में रूसी हथियारों का आयात भी 22 फीसदी ​कम हुआ है.

Atmanirbhar Bharat, atmanirbhar bharat campaign, modi government, government scheme

Atmanirbhar Bharat: रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Atmanirbhar Bharat) अभियान पर ध्यान केंद्रित करने के बाद से ​भारत का हथियार आयात 33 फीसदी घटा​ है​​​. हालांकि भारत के अलावा वैश्विक हथियारों के बाजार में कई देशों के निर्यात और आयात में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल कोरोना वायरस ने हथियारों के बाजार में उथल-पुथल मचाई है​.​​ ​​​​अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी ​के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है तो ​​रूस और चीन​ के हथियार बाजार निर्यात में गिरावट ​आने से नीचे चले गए हैं​​.​ हालांकि भारत ने अपने मित्र देशों अमेरिका, फ्रांस, रूस और इजराइल से हथियारों की खरीदारी की है. साथ ही ​​हथियारों का निर्यात करने के मामले में ​​इजरायल​ को जोरदार फायदा​ हुआ है​. ​​ ​​​​​​​​​​
सीपरी ने जारी की है रिपोर्ट
​स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (​सीपरी​) की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने पिछले पांच वर्षों के दौरान हथियारों के निर्यात में अपनी वैश्विक हिस्सेदारी 37 फीसदी तक बढ़ा​ई है.​ ​​​​​अमेरिका​ के साथ ही फ्रांस और जर्मनी ​से हथियारों के निर्यात में वृद्धि ​​हुई है लेकिन रूसी और चीनी​ कंपनियों का निर्यात गिरा​ है.​ ​​​​​हथियारों के आयात में सबसे बड़ी वृद्धि मध्य पूर्व में देखी गई​. ​

​​रूस-चीन​ हुए पीछे
कभी दुनिया के सबसे बड़े हथियार आयातक रहे​ ​भारत से ऑर्डर घटने के कारण इसी अवधि में रूसी हथियारों का आयात भी 22 फीसदी ​कम हुआ है. हालांकि ​पिछले 5 साल की अवधि में भारत ने सबसे ज्यादा हथियार रूस से खरीदे हैं. ​भारत ​पहले रूस से 70 फीसदी ​तक हथियार लेता था लेकिन अब केवल 49 फीसदी हथियार ही खरीद रहा है. ​अमेरिका से हथियारों के आयात में भारत ने 46 फीसदी की कमी की है. ​वर्ष 2016 से 2020 के बीच ​राफेल डील​ के चलते ​​भारत का फ्रांस से हथियार आयात 709 फीसदी​ और इजरायल के साथ 82 फीसदी बढ़ गया. राफेल विमान और उसमें लगी मिसाइलों ​की खरीद​ फ्रांस से भारत के कुल आयात का आधा​ हिस्सा​ है. ​​​​

अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी ​का ​हथियार निर्यात बढ़ा
रिपोर्ट के मुताबिक 2016 से 2020 के बीच अंतर​राष्ट्रीय स्तर पर हथियारों की बिक्री स्थिर रही​ है​.​ ​अमेरि​का से हुए हथियारों के निर्यात का लगभग आधा ​हिस्सा 47 फीसदी मध्य पूर्व में चला गया, जिसमें अकेले सऊदी अरब ​ने अमेरि​का से 24 फीसदी हथियारों ​का निर्यात ​किया है. पांच साल की अवधि में वैश्विक हिस्सेदारी बढ़ाते हुए अमेरिका अब 96 देशों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है. ​इसी तरह फ्रांस ने अपने प्रमुख हथियारों के निर्यात में 44 फीसदी की वृद्धि की​ है जबकि जर्मनी ने अप​ना निर्यात 21 फीसदी ​तक बढ़ाया है. हालांकि इजरायल और दक्षिण कोरिया ने ​भी ​अपने निर्यात में काफी वृद्धि की है, ​लेकिन अभी भी यह ​दोनों ​देश ​हथियार बेचने के मामले में ​अमेरिका और फ्रांस के मुकाबले छोटे खिलाड़ी बने हुए हैं.

मध्य पूर्व ​में तेजी से बढ़ा ​​हथियारों ​का बाजार
अब सवाल उठता है कि आखिर ​​अमेरिका​ के साथ ही फ्रांस और जर्मनी ​का ​हथियार निर्यात कैसे बढ़ा तो इसका जवाब यह है कि मध्य पूर्व ​के देशों ने इन मुल्कों के हथियार व्यापारियों से ​सबसे बड़ी ​खरीद की है. दरअसल मध्य पूर्व ​ने ही सबसे तेजी से ​​हथियारों ​का बाजार बढ़ाया है ​जिसने ​​2011-15 की अवधि की तुलना में ​​2016-20 में 25 फीसदी अधिक ​हथियार खरीदे हैं​. इस मामले में सबसे बड़ी वृद्धि सऊदी अरब (61%), मिस्र (136%) और कतर (361%) से हुई​ है​.​ रिपोर्ट के मुताबिक एशिया और ओशिनिया प्रमुख हथियारों के लिए सबसे बड़ा आयात क्षेत्र था, जो वैश्विक​ स्तर पर ​42 फीसदी ​​हथियारों ​की खरीदारी करता था. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, चीन, दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान सबसे बड़े​ हथियार आयातक थे.

चीन ​का निर्यात प्रतिशत भी गिरा
कोरोना महामारी के चलते हालांकि रूस और चीन के हथियारों के निर्यात में गिरावट देखी गई​ है लेकिन दोनों देश अफ्री​की देशों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता बने रहे.​ ​​रिपोर्ट के मुताबिक ​​2011-15 की अवधि की तुलना में 2016-20 में चीनी हथियारों का निर्यात 7.8 फीसदी तक ​गिरा है.​ दुनिया के पांचवें सबसे बड़े हथियार निर्यातक चीन ​का निर्यात ​गिर​ने की मुख्य वजह रिपोर्ट में यह बताई गई है कि ​चीनी हथियारों​ ​के पसंदीदा देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अल्जीरिया​ ने इस दौरान हथियारों की खरीद में कम दिलचस्पी दिखाई है​​. भारत से गतिरोध बढ़ने के बाद चीन ने पाकिस्तान को जहाज, ड्रोन और पनडुब्बियां दी भी हैं तो उसे ‘गिफ्ट’ के तौर पर दिखाया है​.

Published - March 18, 2021, 01:47 IST