Assembly Elections 2021: बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में चुनाव की तारीखों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग (Election commission of India) ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस इसका ऐलान किया. कुल 7 चरणों में चुनाव होगा. चुनावों के नतीजे 2 मई को आएंगे. 5 राज्यों को मिलाकर कुल 824 […]

  • Team Money9
  • Updated Date - February 26, 2021, 05:43 IST
Assembly elections 2021, election commission of india, election commission press conference, west bengal elections 2021, elections in india 2021, Assembly elections in India, Assam election 2021

Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग (Election commission of India) ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस इसका ऐलान किया. कुल 7 चरणों में चुनाव होगा. चुनावों के नतीजे 2 मई को आएंगे.

5 राज्यों को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. कुल 18.6 करोड़ वोटर मतदान करेंगे. कुल 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. अकेले पश्चिम बंगाल में ही 1 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे. पश्चिम बंगाल में 294, तमिलनाडु में 234, केरल में 140, असम में 126 सीटों और पुडुचेरी में 33 सीटों पर चुनाव होंगे.

राज्‍य (सीटें) कितने चरण मतदान की तारीख नतीजे
पश्चिम बंगाल (294) 8 27 मार्च, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल 2 मई
असम (126) 3 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल 2 मई
तमिलनाडु (234) सिंगल फेज 6 अप्रैल 2 मई
केरल (140) सिंगल फेज 6 अप्रैल 2 मई
पुडुचेरी (30) सिंगल फेज 6 अप्रैल 2 मई

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा.
पहला चरण- 27 मार्च
दूसरे चरण- 1 अप्रैल
तीसरा चरण- 6 अप्रैल
चौथा चरण- 10 अप्रैल
पांचवां चरण- 17 अप्रैल
छठे चरण- 22 अप्रैल
सातवां चरण- 26 अप्रैल
आठवां चरण- 29 अप्रैल

असम में 3 चरणों में होंगे मतदान
असम में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे. मतगणना 2 मई को होगी.
पहला चरण- 27 मार्च
दूसरा चरण- 1 अप्रैल
तीसरा चरण- 6 अप्रैल
नतीजे- 2 मई को आएंगे
चुनाव की अधिसूचना: 2 मार्च
नामांकन की आखिरी तारीख: 9 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच: 10 मार्च
नाम वापसी: 12 मार्च
मतदान: 27 मार्च
मतगणना की तारीख: 2 मई(नतीजे आएंगे)

पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में मतदान होगा. नतीजे 2 मई को आएंगे.
चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च
नामांकन की आखिरी तारीख: 19 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच: 28 मार्च
नाम वापसी की तारीख: 22 मार्च
मतदान की तारीख: 6 अप्रैल
मतगणना की तारीख: 2 मई को नतीजे.

मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) ने कहा कि चुनाव के दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी तो कोविड संक्रमण की चपेट में आए. ठीक हुए और फिर चुनावी ड्यूटी निभाई. हमने ऐसे कई कोरोना वीरों को राष्ट्रपति से पुरस्कार दिलाया. उनका सम्मान किया.

5 राज्यों में चुनाव चुनौती भरे
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा ने कहा कि हमारे लिए मतदाताओं को सुरक्षित, मजबूत और जागरूक रखना सबसे बड़ा काम है. हमने कोरोना दौर में राज्यसभा की 18 सीटों के लिए चुनाव की शुरुआत की. फिर बिहार चुनाव कराया. अब ये पांच विधान सभा चुनाव ज्यादा चुनौती भरे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए ये चुनाव होंगे. मतदाताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन होगा.

824 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने सभी चुनाव वाले राज्यों (Assembly Elections 2021) का कई बार दौरा किया. 31 मई को असम की विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा, तो 24 मई को तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. बंगाल का 30 मई, केरल का 1 जून और पुडुचेरी का 8 जून तक का कार्यकाल है. इन राज्यों के 824 विधानसभा क्षेत्र में 18.6 करोड़ मतदाता 2.7 लाख बूथ पर मतदान करेंगे.

मतदान का समय एक घंटा बढ़ेगा
सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारी कोरोना वॉरियर्स हैं. कोरोना को देखते हुए सभी चुनाव अधिकारियों को वैक्सीन दी जाएगी और मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा. पूरे देश में आज से आचार संहिता लागू की जा रही है. चुनाव के दौरान नियमों का पालन जरुरी होगा. घर-घर चुनाव प्रचार के लिए 5 लोगों के साथ में जाने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन भी होगी. ग्राउंड फ्लोर सभी मतदान केंद्र होंगे.

बंगाल की 294 सीटों पर होगा चुनाव
बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें है, जिन पर चुनाव होना है. पिछले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस थी, जो सिर्फ 44 सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी. 2016 के चुनाव में बीजेपी सिर्फ तीन सीट जीती थी, लेकिन इस बार का मुकाबला सत्तारुढ़ TMC और BJP के बीच ही बताया जा रहा है.

Published - February 26, 2021, 05:11 IST