Assam Education Department Recruitment: असम सरकार करेगी एजुकेशन डिपार्टमेंट में 22,921 भर्तियां

असम शिक्षा विभाग में भर्तियांः असम सरकार ने राज्य में 22,921 से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. ये सारी भर्तियां एजुकेशन डिर्पाटमेंट में होंगी.

This department of Uttar Pradesh has released vacancy for B.Com pass, apply soon

उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए

उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए

Assam Education Department Recruitment: असम में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोगजार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही असम सरकार एजुकेशन डिपार्टमेंट में बंपर भर्तियां करेगी. असम सरकार ने राज्य में 22,921 से ज्यादा पदों पर सरकरी भर्ती (Assam Govt jobs) का ऐलान किया है. एजुकेशन डिपार्टमेंट(education department) में होने वाली इन भर्तियों के लिए राज्य सरकार प्रक्रिया शुरू करेगी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर भी दी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एजुकेशन डिपार्टमेंट (education department) इन भर्तियों को कब से शुरू करेगा. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में असम सरकार (Assam government) ने इस साल राज्य के शिक्षा विभाग में कुल 22,921 रिक्त पदों को भरने का निणर्य लिया है.

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम हिमंत बिस्वा ने एजुकेशन डिपार्टमेंट (education department) में की जाने वाली इन भर्तियों की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने लिखा कि हमारी साप्ताहिक बैठक में लिए गए निर्णय से युवाओं को नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे. साथ ही गोरखा समुदाय के लोगों को राहत मिलेगी. स्वदेशी लोगों के भूमि अधिकार सुनिश्चित होंगे, शिक्षा विभाग समेत बोडो, गारो और हिंदी माध्यम आदि में नियुक्ति सहित प्रमुख भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा.

एक सितंबर से शुरू होगी भर्ती

सरकार ने शिक्षा विभाग को 22,921 पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू करने के लिए कहा है. एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. विभाग 10 हजार भर्ती प्राइमरी एजुकेशन और 12,921 भर्ती सेकंड्री एजुकेशन के लिए करेगा.

विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) होगी आयोजित

इसके अतिरिक्त, असम में शिक्षा विभाग के तहत एसटी (हिल्स) और बोडो, गारो और मणिपुरी माध्यम संस्थानों में भर्ती के लिए आरक्षित 1,464 नौकरी पदों को भरने के लिए विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित की जाएगी.

Published - August 5, 2021, 07:46 IST