सानिया मिर्जा के बाद अब इस टेनिस प्लेयर ने बनाई टॉप 100 में जगह

WTA: अंकिता रैना छह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सानिया मिर्जा के बाद शीर्ष 100 में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनेंगी.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 19, 2021, 06:31 IST
WTA, Tennis Update, Ankita Raina, WTA Ranking

Pic Courtesy: PTI

Pic Courtesy: PTI

भारत की अंकिता रैना ने अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्राफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीता जो उनका पहला डब्ल्यूटीए (WTA) खिताब है.

इस जीत से यह 28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी महिला युगल रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार शीर्ष 100 में भी शामिल हो जाएगी.

अंकिता और कैमिला की जोड़ी ने फाइनल में अन्ना बिलिनकोवा और अनस्तेसिया पोटापोवा की रूसी जोड़ी को 2-6, 6-4, 10-7 से हराया.

भारतीय खिलाड़ी ने इस जीत से अपनी रूसी जोड़ीदार के साथ 8000 डालर बांटे और उन्हें 280 रैंकिंग अंक मिले. इससे वह अगले सप्ताह जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग (WTA Ranking) में 94वें स्थान पर पहुंच जाएगी। अंकिता अभी 115वें स्थान पर है.

वह छह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सानिया मिर्जा के बाद शीर्ष 100 में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनेंगी.

अंकिता ने शुक्रवार की जीत से पहले आईटीएफ युगल खिताब और डब्ल्यूटीए 125 के सीरीज जीती थी.

पिछले दो सप्ताह अंकिता के लिये यादगार रहे। उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल में भाग लेकर ग्रैंडस्लैम में पदार्पण किया और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के एकल में मुख्य ड्रा का एक दौर का मैच जीता.

अंकिता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह सप्ताह शानदार रहा. कैमिला और मैं पहली बार साथ में खेल रहे थे. हमने ड्रा से केवल 20 मिनट पहले हस्ताक्षर किये थे क्योंकि प्रवेश सूची को लेकर काफी भ्रम बना हुआ था। कैमिला आक्रामक होकर खेलती और उनके स्ट्रोक शानदार हैं. मैंने उसे केवल आक्रामक बने रहने के लिये कहा और उसने ऐसा किया. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहला डब्ल्यूटीए (WTA) खिताब और युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह मिलना शानदार है. मैं अब एकल के शीर्ष 100 में जगह बनाने पर ध्यान दूंगी.’’

अंकिता अगले सप्ताह एडीलेड इंटरनेशनल में खेलेगी.

Published - February 19, 2021, 06:31 IST