केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की अपनी यात्रा के दूसरे दिन शहीद द्वीप इको-पर्यटन परियोजना और स्वराज द्वीप जल हवाई अड्डा सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का हवाई सर्वेक्षण किया.
उन्होंने आज पोर्ट ब्लेयर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप से हम्फ्री स्ट्रेट क्रीक पुल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन भी किया. इस पुल का नाम आजाद हिंद फौज सेतु रखा गया है. गृह मंत्री ने इस पुल को अंडमान और निकोबार के लोगों को समर्पित किया.
हम्फ्री स्ट्रेट क्रीक पुल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1 दशमलव एक आठ किलोमीटर लंबा है. इस द्वीप समूह में यह सबसे लंबा पुल है. यह पुल मध्य अंडमान में पोर्ट ब्लेयर से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित है.
एन एच आई डी सी एल ने 202 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इस पुल का निर्माण किया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बुनियादी ढांचे में अत्याधुनिक पुल एक मील का पत्थर है. इस पुल के बनने से उत्तर और मध्य अंडमान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.