दो महीने तक मिलेगा 5 किलो अनाज मुफ्त, गरीब कल्याण योजना के तहत अमित शाह ने किया ऐलान

गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि अगले 2 महीने तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PM Gareeb Kalyan Yojana) के तहत लोगों को 5 किलो तक का अनाज मुफ्त (Free Ration) में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से 80 करोड़ लोगों को कोरोना संकट के बीच मदद मिलेगी. आपको बता दें कि […]

Amit Shah, Gareeb Kalyan Yojana, Free Ration, Gareen Kalyan, Amit Shah on Free Ration, Coronavirus Second Wave, Lockdown, Narendra Modi

गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि अगले 2 महीने तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PM Gareeb Kalyan Yojana) के तहत लोगों को 5 किलो तक का अनाज मुफ्त (Free Ration) में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से 80 करोड़ लोगों को कोरोना संकट के बीच मदद मिलेगी. आपको बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के वक्त भी सरकार ने ऐसे ही ऐलान किए थे. अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम खर्च करेगी.

अधिकारियों के मुताबिक करीब 80 करोड़ लोगों को दो महीनों के लिये प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (Free Ration) दिया जाएगा.

अधिकारियों ने कहा कि गरीबों के लिये प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता के अनुरूप सरकार ने 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज देने का फैसला किया है जैसा कि पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन के दौरान किया गया था.

अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का इस बात पर जोर है कि देश जब कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) का सामना कर रहा है तब यह जरूरी है कि गरीबों को पोषण सहायता मिले।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव सुधांशु पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि महामारी के प्रभाव को सीमित करने के लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को इसका फायदा मिलेगा.

Published - April 23, 2021, 05:03 IST