IPL 2021: MI का फेमस मिडल ऑर्डर दिल्ली के अमित मिश्रा की जादुई फिरकी से ढह गया. मिश्रा ने MI के फैब फोर यानी Rohit Sharma, Hardik Pandya, Kieron Pollard, and Ishan Kishan को सस्ते में आउट किया. DC के गेंदबाजों ने कभी भी MI की बल्लेबाजी को संभलने नहीं दिया. उन्हें 9 विकेट के नुकसान पर 137 रनों तक सीमित कर दिया. MI के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 44 (30) बनाए. DC की तरफ से शिखर धवन (42 गेंदों पर 45 रन) और स्टीव स्मिथ (29 गेंदों में 33 रन) बनाए. DC की तरफ से Lalit Yadav 22 (25) और Shimron Hetmyar 14 (9) रन बनाकर नाबाद रहे.
दोनों टीमों के महंगे खिलाडियों के प्रदर्शन पर एक नजर
Rohit Sharma (15 करोड़ रुपए): MI के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन किया. अपने शुरुआती साथी Quinton de Kock (4 गेंदों पर 2 रन) के जल्दी जाने के बाद शर्मा ने सूर्यकुमार यादव (15 गेंदों पर 24) के साथ 56 रन की एक स्थिर साझेदारी की. अमित मिश्रा द्वारा आउट किए जाने से पहले “द हिटमैन” बड़ी पारी खेलने को अग्रसर दिख रहे थे. 30 गेंदों पर 44 रन की अपनी स्टाइलिश पारी में शर्मा ने 3 शानदार चौके और 3 छक्के लगाए.
Amit Mishra (4 करोड़ रुपये): आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज़ हैं उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट लेने के साथ MI की बल्लेबाजी को ध्वस्त किया. इसमें पंड्या, पोलार्ड और इशान किशन शामिल रहे. 38 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने महज 24 रनों पर अपने 4 विकेटों के लिए. मिश्रा को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
Shikhar Dhawan ( 5.20 करोड़ रुपये): बाएं हाथ के डैशिंग खिलाड़ी ने MI के खिलाफ अपना सनसनीखेज फॉर्म जारी रखा. जीत के लिए 138 रनों का पीछा करते हुए, डीसी की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में पृथ्वी शॉ (5 गेंदों पर 7 रन) को खो दिया। धवन ने स्टीव स्मिथ (29 गेंदों पर 33 रन) के साथ 53 रनों की ठोस साझेदारी की. धवन ने 42 गेंदों पर 45 रन बनाने के लिए 5 चौके और 1 छक्का लगाया. धवन अब भी 4 मैचों के 234 रन के साथ इस साल के आईपीएल के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
Hardik Pandya(11 करोड़ रुपये): पांड्या को सुर्खियों से बाहर रखना मुश्किल है लेकिन अफसोस, ऐसा हुआ। पांड्या डक पर आउट हो गए. उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी, और मैदान पर भी ज्यादा योगदान नहीं दे सके. अपनी पहली ही गेंद पर एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पांड्या अमित मिश्रा का दूसरा शिकार बने. इस साल के आईपीएल में पंड्या ने 4 मैचों में केवल 35 रन बनाए हैं.
Krunal Pandya (8.80 करोड़ रुपये): बाएं हाथ के ऑलराउंडर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ललित यादव द्वारा क्लीन बोल्ड होने से पहले पांच गेंदों पर एक रन बनाने में सफल रहे.
Kieron Pollard (5.40 करोड़ रुपये): एमआई के मध्य क्रम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. पोलार्ड 5 गेंदों पर केवल 2 रन बना सके. डीसी की गेंदबाजी के खिलाफ संघर्षरत दिखे.
DC अंकतालिका में अपनी दूसरी जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि MI सीजन की अपनी दूसरी हार के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है.