अमेरिका से पोल्ट्री प्रोडक्ट्स का आयात होगा सस्ता, टैक्स घटाने पर भारत राजी

भारत पोल्ट्री प्रोडक्ट्स पर टैरिफ घटाने पर राजी हो गया है

अमेरिका से पोल्ट्री प्रोडक्ट्स का आयात होगा सस्ता, टैक्स घटाने पर भारत राजी

भारत से अमेरिका में कुछ पोल्ट्री प्रोडक्ट का आयात सस्ता होने जा रहा है क्योंकि पोल्ट्री उत्पादों के ट्रेड को लेकर भारत और अमेरिका के बीच WTO में चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है, भारत पोल्ट्री प्रोडक्ट्स पर टैरिफ घटाने पर राजी हो गया है. भारत ने यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भारत यात्रा से ठीक पहले उठाया है. जो बाइडेन भारत में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.

भारत की तरफ से अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले फ्रोजन टर्की, फ्रोजन बतख, फ्रेस-सूखे और प्रोसेस किए हुए ब्लूबेरी तथा क्रेनबेरी के इंपोर्ट पर लगाए गए टैरिफ को हटाया जाएगा. अमेरिका के ट्रेड रिप्रजेंटेटिव कार्यालय USTR की तरफ से यह जानकारी दी गई है. USTR के अधिकारियों ने कहा है कि भारत की तरफ से टैरिफ हटाए जाने से दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका में सहमति बनी थी, जिसके तहत विश्व व्यापार संगठन यानी WTO में चल रहे ट्रेड विवादों को WTO से बाहर सेटल किया जाना था. अभी तक इस समझौते के तहत भारत और अमेरिका के बीच 6 ट्रेड विवाद WTO के बाहर सेटल हो चुके हैं. समझौते के तहत अमेरिका ने भा भारत से इंपोर्ट होने वाले कई प्रोडक्ट्स पर टैक्स में कटौती की है, जिनमें स्टील और एल्यूमीनियम प्रोडक्ट शामिल हैं.

भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझीदार अमेरिका है और दोनों देशों के बीच सालाना 100 अरब डॉलर से ज्यादा का व्यापार होता है जिसमें भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाला सामान ज्यादा है और अमेरिका से भारत में आयात होने वाला सामान कम. वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान दोनों देशों के बीच 128 अरब डॉलर का वस्तु व्यापार हुआ है, इसमें 78.31 अरब डॉलर का भारत से अमेरिका को निर्यात हुआ है और 50.24 अरब डॉलर का भारत में आयात. वित्तवर्ष 2021-22 के दौरान दोनों देशों के बीच 119.5 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था.

Published - September 9, 2023, 01:40 IST