नए कलेवर में आएगी एम्बेसडर

कभी सालों से दिलों पर राज करने वाली आपकी एम्बेसडर लौटकर आने वाली है. जी हां, Hindustan Ambassador 2.0 को जल्द ही नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा.

नए कलेवर में आएगी एम्बेसडर
एम्बेसडर. याद तो है ना. भूले तो नहीं हैं.  चलिए आपको कुछ और हिंट देते हैं. ये कभी खास लोगों की शान की सवारी होती थी. पीएम से लेकर डीएम तक की पहली पसंद हुआ करती थी. अब आपको जरूर थोड़ा थोड़ा याद आ रहा होगा. चलिए हम ही आपको बता देते हैं.

तो बात ये है कि कभी सालों से दिलों पर राज करने वाली आपकी एम्बेसडर लौटकर आने वाली है. जी हां, Hindustan Ambassador 2.0 को जल्द ही नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा. अब जरा इसके बारे में खुलकर बात कर लेते हैं. दरअसल, Hindustan Motors ने ही इस कार को बनाया था.  Hindustan Ambassador  को भारत की क्लासिक कार के रूप में जाना जाता है. 

ये भारत में बनने वाली पहली कारों में से एक थी. अब इसकी हिस्ट्री के बारे में जान लेते हैं. आपको बता दें कि हिंदुस्तान मोटर्स ने 1958 में एंबेसेडर कार का निर्माण शुरू किया था. 

एंबेसेडर ब्रिटिश कार निर्माता मॉरिस ऑक्सफोर्ड सीरीज 3 पर आधारित है. कुछ ही समय में शानदार कार भारतीय ग्राहकों के बीच स्टेटस सिंबल बन गई. 

भारतीय बाजार में इस कार ने 50 सालों तक राज किया. कम मांग और नुकसान के चलते साल 2014 में इस कंपनी ने देश में कामकाज बंद कर दिया था. आपको बता दें कि इस कार को 7 बार जनरेशन अपडेट दिए गए थे. इसके जाने के बाद भी कई लोग इसे आज भी याद करते हैं. अच्‍छी बात ये है कि अब ये नए अवतार में दस्‍तक देने जा रही है. 

 इस बार इसके डिजाइन से लेकर इंजन तक में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. नई Ambassador को भारत में अगले 2 सालों के भीतर लॉन्च किया जायेगा.  जानकारियों के मुताबिक हिंद मोटर फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी HMFCI ने नई कार को बनाने के लिए फ्रेंच कार निर्माता प्‍यूजो  के साथ हाथ मिलाया है. यानी अब ये दोनों ब्रांड्स मिलकर नई एंबेसडर के डिजाइन, इंटीरियर और इंजन पर काम कर रहे हैं. 

खास बात यह है कि नई एंबेसडर का निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा. इस प्लांट में HMFCI के तहत काम होता है, जिसमें सीके बिड़ला ग्रुप भी जुड़ा हुआ है.  एक अखबार को जानकारी देते हुए हिंदुस्तान मोटर के डायरेक्टर उत्तम बोस ने बताया कि वे एंबेसडर 2.0 कार को नए रूप में सामने लाने पर काम कर रहे हैं जिसे आने वाले सालों में लॉन्च किया जायेगा. नए मॉडल के डिज़ाइन और मैकेनिक्स का काम बड़े स्तर पर आ चुका है. 

Published - May 27, 2022, 05:26 IST