Amazon इंडिया लाई खुशखबरी- जल्द ही भारत में शुरू होगा नया प्लांट, मिलेंगी नौकरियां

अमेजन चेन्नई में फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ अपने मैन्युफैक्चरिंग के कार्य को शुरू करेगी.

Amazon: Along with fertilizers and seeds, these goods will also be available at 'Kisan Stores', home delivery will also happen

AMAZON, Intellectual Property Accelerator PROGRAMME, INDIA, SELLER, LAW FIRMS, BRANDS

AMAZON, Intellectual Property Accelerator PROGRAMME, INDIA, SELLER, LAW FIRMS, BRANDS

अमेजन इंडिया (Amazon India) ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की घोषणा की है. इसकी शुरुआत अमेजन फायर टीवी स्टिक के निर्माण से होगी. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अमेजन के ग्लोबल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड फॉर इंडिया अमित अग्रवाल के साथ एक वर्चुअल मीटिंग भी की. इस मीटिंग में डिजिटल क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “भारत एक आकर्षक निवेश गंतव्‍य है और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी उत्पाद उद्योग में वैश्विक आपूर्ति सीरीज में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर है. प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना शुरू करने के हमारी सरकार के फैसले को विश्व स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. हम चेन्नई में विनिर्माण लाइन स्थापित करने के अमेजन के फैसले का स्वागत करते हैं. क्योंकि, इससे घरेलू उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि होगी, साथ ही नौकरियां भी पैदा होंगी.

इससे जो डिजिटल रूप से सशक्त आत्मनिर्भर भारत बनाने का हमारा मिशन आगे बढ़ेगा. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भारत और निर्यात बाज़ारों के लिए भारत से Amazon उत्पादों का निर्माण करने की केवल शुरुआत भर है. बता दें कि देश-विदेश की तमाम कंपनियों को भारत में सामान बनाने के लिए आकर्षित करने के हिसाब से सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम शुरू की है.

हर साल हजारों फायर टीवी स्टिक उपकरणों का होगा उत्पादन
दरअसल, Amazon चेन्नई में फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ अपने मैन्युफैक्चरिंग के कार्य को शुरू करेगी. डिवाइस विनिर्माण कार्यक्रम के तहत हर साल कई लाख फायर टीवी स्टिक उपकरणों का उत्पादन करने में सक्षम होगा जो भारत में ग्राहकों की मांगों को पूरा करेगा. अमेज़न घरेलू मांग के आधार पर अतिरिक्त बाजारों/शहरों के लिए स्केलिंग क्षमता का लगातार मूल्यांकन कर रही है.

इस बारे में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कू पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग ने हाल ही में वैश्विक दिग्गजों से कुछ सबसे बड़े निवेश को आकर्षित किया है. मैं यह जानकारी साझा कर ख़ुश हूं कि अमेजन इंडिया भारत की सफलता की इस कहानी में शामिल होने के लिए सबसे नया है.

उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक ले जाने में मदद करें
वहीं केंद्रीय मंत्री ने अमेजन इंडिया से कहा कि वह ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भारत के कारीगरों और आयुर्वेदिक उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक ले जाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि अमेजन एक वैश्विक कंपनी है लेकिन अमेजन इंडिया को सही मायनों में भारतीय व्यापार समुदाय और संस्कृति से गहराई से जुड़ी भारत की कंपनी के रूप में विकसित होना चाहिए.

Published - February 20, 2021, 01:18 IST