फेस्टिव सीजन से पहले एक लाख से ज्‍यादा लोगों को एमेजॉन ने दिया सीजनल जॉब का मौका

Amazon: जल्द ही 8,000 लोगों को नौकरी देने वाली है. इसकी घोषणा एमेजॉन ने हाल ही में की थी. एमेजॉन साल 2025 तक 10 लाख नए रोजगार पैदा देने वाली है.

Amazon's big announcement to start global computer science education program in India

एमेजॉन फ्यूचर इंजीनियर (एएफई) नाम से इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले देश के सात राज्यों से होगी

एमेजॉन फ्यूचर इंजीनियर (एएफई) नाम से इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले देश के सात राज्यों से होगी

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने फेस्टिव सीजन से पहले ही एक लाख से ज्यादा सीजनल जॉब ऑफर किए हैं. इन जॉब ऑफर में दिल्ली,पुणे, बेंगलुरु,मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और चेन्नई में लोगों को भर्ती किया गया है. वहीं अब कंपनी जल्द ही 8,000 लोगों को नौकरी देने वाली है. इसकी घोषणा एमेजॉन ने हाल ही में की थी. एमेजॉन साल 2025 तक 10 लाख नए रोजगार पैदा देने वाली है. कंपनी के मुताबिक नई हायरिंग में से ज्यादातर एमेजॉन के एसोसिएट्स नेटवर्क में शामिल हुए हैं. इनमें से कुछ घर बैठे काम करने की सुविधा ऑफर कर रहे हैं.

एमेजॉन 10 लाख नए रोजगार देगा

एमेजॉन ने इस महीने की शुरुआत में करिअर डे के दौरान 8000 लोगों को जॉब देने की बात कही थी. नौकरी के लिए कंपनी की ओर से उम्र और एजुकेशन की सीमा नहीं रखी गई थी. वहीं कंपनी ने 2025 तक देश में 10 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही है. सीजनल रोजगार भी इसका एक हिस्सा है.

1,10000 लोगों को वर्क फोर्स से सर्विस कैपेबिलिटी होगी मजबूत

एमेजॉन के कस्टमर फुलफिलमेंट ऑपरेशंस के वीपी अखिल सक्सेना के मुताबिक देशभर के ग्राहक अपने शॉपिंग ऑर्डर की तेज डिलवरी और विश्वसनीयता के लिए एमेजॉन पर भरोसा करते हैं. 1,10000 लोगों को वर्क फोर्स हमें अपनी सप्लाई, डिलीवरी और कस्टमर सर्विस कैपेबिलिटी को मजबूत करने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि इतने लोगों को रोजगार देने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.

सीजनल हायरिंग ने पिछले साल की तुलना में 50% ज्यादा महिलाएं

कंपनी के मुताबिक वह दिव्यांगों, महिलाओं और LGBTQIA+ समुदाय के लोगों के लिए जॉब के अवसर पैदा करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इस साल सीजनल हायरिंग ने पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक महिलाओं, दिव्यांगों के करीब 60 % ज्यादा और LGBTQIA+समुदाय में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करके अपने वर्कफोर्स को और ज्‍यादा मजबूत किया है.

Published - September 24, 2021, 04:18 IST