शिक्षक दिवस से पहले सभी टीचरों का वैक्सीनेशन होगा, केंद्र सरकार दो करोड़ अतिरिक्त खुराक देगी

कोरोना का असर काफी हद तक कम हो गया है. राज्य, स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी कर रहे हैं. उससे पहले केंद्र चाहता है कि सभी टीचरों को वैक्‍सीन लग जाए

Unique Initiative: Get Corona vaccinated and get a chance to win TV set, mobile

‘टीके की खुराक लें और पुरस्कार पाएं’ कार्यक्रम का आयोजन 24, 31 अक्टूबर और सात नवंबर को होगा.

‘टीके की खुराक लें और पुरस्कार पाएं’ कार्यक्रम का आयोजन 24, 31 अक्टूबर और सात नवंबर को होगा.

देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर काफी हद तक कम हो गया है. ऐसे में अब राज्य, स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन स्कूलों को खोलने से पहले केंद्र सरकार चाहती है कि राज्य 5 सितंबर को शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूल टीचरों का प्राथमिकता के साथ टीकाकरण करें. इसके लिए केंद्र सरकार, राज्यों को कोविड वैक्सीन की दो करोड़ से ज्यादा अतिरिक्त खुराक उपलब्ध कराएगी.

केंद्र सरकार की ओर से स्कूल टीचरों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के लिए 27 से 31 अगस्त 2021 तक दो करोड़ से ज्यादा वैक्सीन भेजी जाएगी. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, UDISE (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ एजुकेशन) डेटा का उपयोग कर राज्य शिक्षा विभागों, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय आदि के साथ समन्वय कर सकते हैं.

हर राज्य को दी जाएगी अतिरिक्त वैक्सीन की डोज

वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, इस महीने हर राज्य को टीके उपलब्ध कराने की योजना के अलावा, दो करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई जा रही है. सभी राज्यों से अनुरोध है कि शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूल टीचरों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने का प्रयास करें

टीकाकरण को लेकर हुई बैठक

स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बाद, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड टीकाकरण की प्रगति को रिव्यू किया गया. राज्यों को सलाह दी गई कि वे गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों स्कूलों में टीचरों और कर्मचारियों के टीकाकरण के साथ-साथ दूसरी खुराक के कवरेज को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करें.

दूसरी खुराक के लिए विशेष रणनीति बनाने की सलाह

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, राज्यों को सलाह दी गई है कि वे टीके की दूसरी खुराक का विशेष रूप से प्रबंध करने के लिए विशिष्ट दिनों/ विशिष्ट टीकाकरण स्थलों (CVC)/ अलग लाइन जैसी रणनीति अपनाएं. उन्हें लाभार्थियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक आईईसी अभियान (information, education and communication campaign) चलाने की भी सलाह दी गई. इसके अलावा, राज्यों को उन जिलों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जिनका वैक्सीन कवरेज राज्य के औसत से कम है. ऐसे जिलों में टीकाकरण की प्रगति की निगरानी करने के साथ-साथ प्रगति को बढ़ाने के लिए भी कहा गया है.

अब तक 60 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई

देश में वैक्सीन की 60 करोड़ से ज्यादा डोज और 94 करोड़ वयस्क आबादी में से लगभग 50% को कम से कम पहली खुराक मिल गई है. सिर्फ 19 दिनों में 10 करोड़ डोज दी गई है. हालांकि केवल 14% वयस्कों को दो खुराक के साथ पूरी तरह से वैक्सीनेट किया गया है. त्योहारों के दौरान कोरोना के मामलों में संभावित बढ़ोतरी की चिंता के बीच, केंद्र ने राज्यों को ये भी सलाह दी कि वे पहले से ही कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने पर ध्यान दें.

Published - August 26, 2021, 05:13 IST