शेक्सपियर ने भले ही कहा हो कि नाम में क्या रखा है. लेकिन हर बार यह बात सही हो, ऐसा नहीं होता है. कम से कम नीरज चोपड़ा के मामले में तो ऐसा ही हुआ है. टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर नीरज चोपड़ा देश की आंखों का तारा बन गए हैं. साथ ही, अब उनके नामाराशी लोगों की भी पौ बारह हो गई है. नीरज नाम वालों को जूनागढ़ के गिरनार रोपवे में मुफ्त सफर करने को मिलेगा, वहीं भरूच के एक पेट्रोल पंप मालिक ने 501 रुपये का पेट्रोल पंप मुफ्त देने का एलान किया. अंकलेश्वर के एक नामी सैलून मालिक ने नीरज नाम वालों की कटिंग, शेविंग मुफ्त करने की घोषणा की. हालांकि, ये दो ऑफर अब समाप्त हो गए हैं, जबकि रोप-वे का ऑफर चालू है.
भरुच के नेतरंग इलाके में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप के मालिक ने यह ऑफर दिया. इस पेट्रोल पंप के मालिक का नाम अयूब पठान है. इस पेट्रोल पंप मालिक ने रविवार को अपने पंप पर बोर्ड लगा दिया कि नीरज नाम के हर व्यक्ति को सोमवार शाम 5 बजे तक 501 रुपए का मुफ्त पेट्रोल मिलेगा. एसपी पेट्रोलियम के मालिक ने बताया कि यह ऑफर नीरज चोपड़ा की जीत के सम्मान में दिया गया है. नीरज नाम के हर शख्स को अपना पहचान पत्र दिखाने पर फ्री पेट्रोल मिला. इतना ही नहीं, मालिक ने अपने पंप पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे इस नाम वाले हर व्यक्ति का फिलिंग स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत करें.
फ्री में कर सकते हैं गिरनार रोप-वे पर सैर
भरूच में नीरज नाम वालों को फ्री पेट्रोल मिला, तो जूनागढ़ में भी ओलंपियन के सम्मान में ऐसा ही एक अनूठा ऑफर शुरू किया है. इसके तहत नीरज नाम के लोगों को गिरनार रोप-वे पर मुफ्त में सैर करने का मौका मिल रहा है. कंपनी ने यह ऑफर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के जज्बे को सलाम करने के इरादे से दिया है. 20 अगस्त तक नीरज नाम के लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और बिना कोई शुक्ल चुकाए गिरनार रोपवे ट्रिप का आनंद ले सकते हैं.
इसकी संचालक उषा ब्रेको कंपनी के अनुसार, नौ से 20 अगस्त तक नीरज नाम का कोई भी व्यक्ति अपना पहचान पत्र लेकर गिरनार रोपवे पर जाता है, तो उसे बिना कोई शुल्क दिए रोप का सफर करने को मिलेगा. गिरनार रोप वे देश का सबसे लंबा रोपवे है. इसका एक तरफा टिकट चार सौ रुपये, जबकि दो तरफा टिकट 700 रुपये का है.
नीरज एथलेटिक्स में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के जेवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. वो एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं.