6 घंटे ठप रही फेसबुक की सभी सर्विस, मार्क जुकरबर्ग को हुआ 7 अरब डॉलर का नुकसान

फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप घंटों ठप रहे. इससे मार्क जुकरबर्ग को भारी नुकसान हुआ. वह अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे आ गए हैं.

All Facebook services stalled for 6 hours, Mark Zuckerberg lost $ 7 billion

दुनियाभर में बीते सोमवार को कई घंटे फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन रहीं. फेसबुक की सर्विसेज के अलावा इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप घंटों ठप रहे. इन सर्विसेज के ठप रहने से इसके को-फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उनके नेटवर्थ में 6 घंटों में ही 7 अरब डॉलर (करीब 52,217 करोड़ रुपये) की गिरावट आ गई. इससे वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे आ गए हैं. इस तरह से जुकरबर्ग के नेटवर्थ में हर घंटे करीब 116.66 करोड़ डॉलर (करीब 8700 करोड़ रुपये) की गिरावट आई है. हालांकि फेसबुक की सर्विसेज के अलावा अमेरिकी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Verizon, At&t और T Mobile की सर्विस भी सोमवार को घंटों तक ठप रहीं.

6 घंटे लोगों को होना पड़ा परेशान

जैसे ही इन ऐप्स ने काम करना बंद किया तो दुनियाभर के लोगों इसकी शिकायत करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ट्विटर पर यह सर्विसेज ट्रेंड करने लगी. भारतीय समय अनुसार सोमवार रात 10 बजे के आसपास दुनियाभर में फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन रहीं. तकरीबन 6 घंटे तक डाउन रहने के बाद इन सुबह करीब 4 बजे के आसपास इन ऐप्स आंशिक रूप से काम करना शुरू कर दिया था. इन दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

5 फीसदी तक टूटे फेसबुक के शेयर

इस बीच अमेरिकी शेयर बाजार में फेसबुक के शेयर्स में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई और एक दिन में ही शेयर की कीमत में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सितंबर (15 के आसपास) से अब तक फेसबुक के शेयर 15 फीसदी तक टूट चुके हैं.

अरबपतियों की लिस्ट में 5वें स्थान पर पहुंचे मार्क

फेसबुक की सभी सर्विसेज ठप रहने के बाद जुकरबर्ग का नेटवर्थ घटकर 122 अरब डॉलर हो गई. इस कारण वह एक पायदान नीचे आ गए. पहले वह अरपतियों की लिस्ट में 4 स्थान पर थे लेकिन अब वह बिल गेट्स से नीचे 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस साल 13 सितंबर से अब तक उनकी नेटवर्थ में 19 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है.

लोगों को हुई परेशानी के लिए जताया खेद

फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर फिर से शुरू हो गए हैं. आप लोगों को हुई परेशानी के लिए हमें खेद है. मुझे पता है कि आपको हमारी सर्विसेज पर कितना भरोसा है.

Published - October 5, 2021, 01:15 IST