Airtel Q2 results: दूसरी तिमाही में एयरटेल के मुनाफे में आया 300% का उछाल

Airtel Q2 results: दूसरी तिमाही में कंपनी का समेकित EBITDA साल दर साल आधार पर 24 फीसद की वृद्धि के साथ 14,018 करोड़ रुपये रहा है.

Airtel, Airtel Q2 results, Airtel share, Airtel results, Airtel profit,Airtel ARPU, Airtel share price, Bharti Airtel Q2 results, Airtel quarterly results

दूसरी तिमाही में कंपनी का ARPU 153 रुपये रहा है.

दूसरी तिमाही में कंपनी का ARPU 153 रुपये रहा है.

Airtel Q2 results: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का अपना परिणाम जारी कर दिया है. कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में 1134 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 283 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह कंपनी के मुनाफे में 300 फीसद का भारी उछाल दर्ज हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही की बात करें, तो उस दौरान कंपनी ने 763 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.

चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व 26,853 करोड़ रुपये रहा था. यह दूसरी तिमाही में 5.4 फीसद की बढ़त के साथ 28,326 करोड़ रुपये रहा है. वहीं सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के राजस्व में 13 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है. यह एक साल पहले की समान अवधि में 25,060 करोड़ रुपये रहा था.

भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने एक बयान में कहा, “हम वित्तीय लचीलेपन के उच्च स्तर को बनाए रख रहे हैं. नतीजतन, हमने अब अपने भारत के कारोबार के लिए शून्य बैंक ऋण दर्ज कर लिया है. हम कंफरटेबल लीवरेज प्रोफ़ाइल बनाए रखने और संबद्ध लागतों का प्रबंधन करने के लिए सभी विकल्पों का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे.”

दूसरी तिमाही में कंपनी का समेकित EBITDA साल दर साल आधार पर 24 फीसद की वृद्धि के साथ 14,018 करोड़ रुपये रहा है. साथ ही EBITDA मार्जिन साल दर साल आधार पर 456 आधार अंक के सुधार के साथ 49.5 फीसद रहा है. दूसरी तिमाही में कंपनी का ARPU 153 रुपये रहा है.

Published - November 2, 2021, 05:02 IST