अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से पैदा हुए संकट में हजारों की तादाद में अफगान नागरिक देश छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं. पूरी दुनिया की एजेंसियां लोगों को इस मुश्किल वक्त में मदद देने की कोशिशों में लगी हुई हैं और बड़ी संख्या में नागरिकों को काबुल से दूसरे देशों में ले जाया जा रहा है.
ऐसे ही अफगान रिफ्यूजी नागरिकों की मदद के लिए एयरबीएनबी (Airbnb) भी आगे आई है. Airbnb के को-फाउंडर, सीईओ और कम्युनिटी हेड, ब्रायन चेस्की ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी पूरी दुनिया में अफगान शरणार्थियों के लिए 20,000 से ज्यादा घर बनाएगी.
Starting today, Airbnb will begin housing 20,000 Afghan refugees globally for free.
— Brian Chesky (@bchesky) August 24, 2021
ब्रायन चेस्की ने कहा है कि अफगानों को ये घर मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे.
उन्होंने कहा है, “इसे मुमकिन बनाने के लिए हम Airbnb.org, NGO और पार्टनर संगठनों के साथ मिलकर कााम कर रहे हैं ताकि सबसे ज्यादा जरूरतमंदों की मदद की जा सके.”
उन्होंने कहा है कि अगर आप भी किसी रिफ्यूजी परिवार की मेजबानी करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें और हम आपको सही लोगों तक पहुंचाएंगे.
उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि दूसरे बिजनेस लीडर्स भी इससे प्रोत्साहित होंगे.