AirAsia: अब अपनी ट्रैवल जर्नी को जितनी बार चाहें करें रीशेड्यूल, ये सुविधाएं भी दे रही है एयरलाइन

AirAsia: फ्लाइट बुकिंग की अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग, कैंसिलेशन चार्ज में छूट और पहले से बुक किए गए फूड का फ्री सिलेक्‍शन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

AirAsia: Now reschedule your travel journey as many times as you want, the airline is also providing these facilities

स्पेशल किराये के साथ पैसेंजर्स अब कोई चार्ज दिए बिना शेड्यूल फ्लाइट के डिपार्चर से दो घंटे पहले तक अनलिमिटेड चेंज कर सकते हैं.

स्पेशल किराये के साथ पैसेंजर्स अब कोई चार्ज दिए बिना शेड्यूल फ्लाइट के डिपार्चर से दो घंटे पहले तक अनलिमिटेड चेंज कर सकते हैं.

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में कई लोग अपने परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे होंगे. अगर आप भी कहीं घूमने जाना चाह रहे हैं तो इसमें एयरएशिया (AirAsia) एयरलाइन आपकी मदद कर सकती है. दरअसल में एयरएशिया (AirAsia) ने यात्रियों के लिए ‘प्रीमियम फ्लेक्स किराया’ (AirAsia premium flex fare) ऑफर किया है. इसके तहत फ्लाइट बुकिंग की अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग, कैंसिलेशन चार्ज में छूट और पहले से बुक किए गए फूड का फ्री सिलेक्‍शन जैसी सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी. इस बात की जानकारी एयरएशिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है.

कई बार फ्लाइट कैंसिल करने पर नहीं मिलता है रिफंड

फ्लाइट बुक करने पर आपसे पूछा जाता है कि क्‍या आप फ्लाइट कैंसिल करने पर रिफंड चाहते हैं. जानकारी के अभाव में या ध्‍यान नहीं देने पर हम उस मैसेज पर ध्‍यान नहीं देते हैं. इस कारण से फ्लाइट कैंसिल करने की स्थिति में आपको रिफंड नहीं मिलता है और मिल भी जाता है तो बहुत कम रुपये रिफंड होते हैं. हालांकि एयरएशिया किसी भी स्थिति में अपने पैसेंजर्स को रिटर्न देने का ऑफर कर रहा है.

क्या है एयरएशिया का ऑफर

एयरलाइन की ओर से जारी किए गए बयान की मानें तो इस स्पेशल किराये के साथ पैसेंजर्स अब कोई चार्ज दिए बिना शेड्यूल फ्लाइट के डिपार्चर से दो घंटे पहले तक अनलिमिटेड चेंज कर सकते हैं. इसी के साथ प्रीमियम फ्लेक्स किराये का ऑप्शन चुनने वाले यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इनमें फ्लाइट बुकिंग का अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग और 3,000 रुपये के स्टैंडर्ड कैंसिलेशन फीस के मुकाबले 72 घंटे से ज्यादा समय तक कैंसिल करने पर सिर्फ 500 रुपये का रियायती कैंसिलेशन फीस और फ्री स्टैंडर्ड सीटें शामिल हैं.

Published - November 13, 2021, 01:35 IST