कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद चल रही इंटरनेशनल फ्लाइट्स अब धीरे-धीरे शुरू होने लगी है. अब एयर इंडिया (Air India) ने भी सऊदी अरब के लिए फ्लाइट बुकिंग की शुरुआत कर दी है. हालांकि सऊदी जाने वाले यात्रियों को एयर इंडिया (Air India) की ओर से जारी की गई ट्रैवल गाइडलाइन फॉलो करने की सलाह दी है. एयर इंडिया (Air India) ने फ्लाइट बुकिंग शुरू करने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करके दी है.
भारत से सऊदी अरब की यात्रा केवल वही पैसेंजर्स कर सकेंगे जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ली हों. इसके अलावा पैसेंजर्स को मोबाइल में Tawakalna मोबाइल ऐप (वैक्सीन सर्टिफिकेट और हेल्थ पासपोर्ट) से इस बात को कन्फर्म करना होगा कि उन्होंने सऊदी अरब में चेक-इन से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं. सऊदी अरब ने लगभग 20 देशों से आने वाली फ्लाइट पर मार्च में बैन लगा दिया था.
भारत से सऊदी जाने वाले पैसेंजर्स को फ्लाइट बोर्ड करने से 72 घंटे पहले RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. यह रिपोर्ट तभी मान्य होगी जब यह ICMR की तरफ से मान्यता प्राप्त लेब से कराई गई हो. इसी के साथ रिपोर्ट पर क्यूआर कोड भी जरूर होना चाहिए. एयर इंडिया के मुताबिक यात्रियों को ट्रैवल करने से पहले सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन को मानना होगा.
एयर इंडिया की फ्लाइट से सऊदी जाने वाले यात्री एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक करा सकते हैं. इसके अलावा लोग ट्रैवल एजेंट से संपर्क कर टिकट की बुकिंग करा सकते हैं
#FlyAI : Air India opens bookings from India to Kingdom of Saudi Arabia (KSA).
Before booking tickets kindly read the travel guidelines carefully.
Bookings opened through Air India Website, Booking Offices, Call Centre & Authorised Travel Agents. (1/2) pic.twitter.com/0QU8kBzBUe
— Air India (@airindiain) September 6, 2021