केंद्र के बाद इन राज्य सरकारों ने Petrol-Diesel पर घटाया टैक्स, जानिए क्या रह गए दाम

मध्यप्रदेश की बात करें, तो वहां पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

Chandigarh VAT cut, Petrol and diesel price cut, VAT, VAT on Petrol and Diesel, vat on petrol in bihar, vat on diesel in bihar, petrol diesel price

बिहार में पेट्रोल पर वैट में 3.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर वैट में 3.90 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. PC: Pixabay

बिहार में पेट्रोल पर वैट में 3.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर वैट में 3.90 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. PC: Pixabay

VAT on Petrol and Diesel: पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने उच्च स्तर से काफी नीचे आ गई हैं. केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अब राज्य भी टैक्स में कमी ला रहे हैं. बुधवार शाम केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. इस कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत में करीब 6 रुपये और डीजल की कीमत में करीब 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आ गई है.

केंद्र सरकार के बाद एक-एक कर राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती कर रही हैं. बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाणा के बाद अब चंडीगढ़ ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) घटा दिया है. चंडीगढ़ सरकार ने इन उत्पादों पर वैट में 7 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है. वैट में यह कटौती चार नवंबर की मध्यरात्रि से लागू हो गई है.

चंडीगढ़ सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 22.45 फीसद से घटाकर 15.24 फीसद कर दिया है और डीजल पर वैट को 14.02 फीसद से घटाकर 6.66 फीसद कर दिया है. हरियाणा सरकार ने भी गुरुवार को वैट में कटौती की घोषणा की थी. इससे पेट्रोल और डीजल 12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. कीमतों में इस कमी से आम आदमी को काफी राहत मिली है.

हिमाचल सरकार ने भी गुरुवार को ही पेट्रोल-डीजल में कटौती की घोषणा की. हिमाचल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में क्रमश: 7.5 फीसद और 8 फीसद की कटौती की घोषणा की है. इस कटौती के बाद राज्य में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

वहीं, बिहार में पेट्रोल पर वैट में 3.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर वैट में 3.90 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. मध्यप्रदेश की बात करें, तो वहां पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, मणिपुर, असम, त्रिपुरा, कर्नाटक और गोवा सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की घोषणा की है.

Published - November 5, 2021, 01:24 IST