पेट्रोल के बाद अब डीजल सैकड़ा लगाने को बेकरार, जानिए कहां है सबसे ज्यादा कीमत

4 मई के बाद से तेल की कीमतें 21 बार बढ़ाई जा चुकी हैं. राजस्थान श्री गंगानगर में डीजल 100 पर पहुंचने से बस 76 पैसे दूर है.

petrol, diesel, Petrol-Diesel price, petrol-diesel price today

विजयवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 110.35 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 102.81 रुपये है

विजयवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 110.35 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 102.81 रुपये है

पेट्रोल और डीजल की महंगाई लोगों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गई है. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये लीटर के ऊपर चल रहा है और अब डीजल भी सैकड़ा की तरफ बढ़ रहा है. सोमवार को राजस्थान में डीजल की कीमतें 100 रुपये के करीब पहुंच गई हैं. तेल कंपनियों के सोमवार को कीमतें फिर से बढ़ाने के बाद डीजल भी अब जल्द ही शतक बनाता दिख रहा है.

राजस्थान में 100 के करीब डीजल

राजस्थान के पाकिस्तान से लगे जिले श्री गंगानगर में सोमवार को पेट्रोल का दाम 106.39 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जबकि डीजल का दाम 99.24 रुपये को छू गया.

सरकारी तेल कंपनियों के जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सोमवार को पेट्रोल की कीमतें 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं.

4 मई के बाद से 21 बार बढ़े हैं दाम

4 मई के बाद से तेल की कीमतें 21 बार बढ़ाई जा चुकी हैं और इनके दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर चले गए हैं.

देश के छह राज्यों – राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चल रहे हैं.

दिल्ली में पेट्रोल 95.31 रुपये के साथ ऑलटाइम हाई पर चले गए हैं. दूसरी ओर, डीजल की कीमत 86.22 रुपये प्रति लीटर चल रही है.

देश के अलग-अलग राज्यों में तेल के दाम हर राज्य के वैट और ढुलाई के शुल्क के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलिश ट्रेंड

मांग में सुधार और ओपेक और इसके सहयोगी देशों के किसी भी अतिरिक्त उत्पादन की खपत हो जोने और सप्लाई में उतार-चढ़ाव की निवेशकों में उम्मीद के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम चढ़ रहे हैं.

ब्रेंट क्रूड दो साल में पहली दफा 72 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर पहुंच गया है.

राजस्थान में है सबसे ज्यादा वैट

देश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में लिया जा रहा है. इसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है.

29 मई को मुंबई देश का ऐसा पहला मेट्रो शहर बन गया था जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा था. मुंबई में अब पेट्रोल का दाम 101.52 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 93.58 रुपये पर बना हुआ है.

Published - June 7, 2021, 07:37 IST