जुलाई के बाद अगस्त में भी कम हुई बारिश, 26% कमजोर रहा मॉनसून: IMD

मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगस्त में बारिश 26 फीसदी कम हुई है. दो महीने में कम बारिश के कारण इस साल सामान्य से कम मानसून की आशंका है.

imd estimates heavy to very heavy rainfall in these states till 29 august

मौसम विभाग ने पालघर क्षेत्र के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए 15 सितम्‍बर तक तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा होने की संभावना बताई है

मौसम विभाग ने पालघर क्षेत्र के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए 15 सितम्‍बर तक तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा होने की संभावना बताई है

एक तरफ पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के चलते भूस्खलन ने पर्यटन को काफी प्रभावित किया हैं. वहीं दूसरी जुलाई के बाद अगस्त माह में भी सामान्य से कम बारिश होने की जानकारी मिल रही है. इसी के साथ गर्मी ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगस्त के महीने में बारिश 26 फीसदी कम हुई है. दो महीने में कम बारिश के कारण इस साल सामान्य से कम मानसून की आशंका जताई जा रही है.

IMD के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में बारिश सामान्य से सात फीसदी कम रही है. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, बीते शनिवार (28 अगस्त) तक पूरे महीने में बारिश 26 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि बारिश में कमी उत्तर और मध्य भारत में दर्ज की गई है. हालांकि इससे पहले जून में 10 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई थी.

अगले महीने के लिए पूर्वानुमान करेंगे जारी

IMD जल्द ही सितंबर के लिए पूर्वानुमान जारी करेगा. एक जून से 30 सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन में पिछले दो महीने से बारिश में कमी देखने को मिल रही है. जबकि IMD ने इस साल सामान्य मानसून की भविष्यवाणी की थी. मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एक निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने भी इस साल सामान्य से कम मानसून की आशंका जताई थी.

एक जून से 28 अगस्त के बीच 10 फीसदी की कमी

IMD के आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 28 अगस्त के बीच देश में 10 फीसदी कम बारिश हुई. IMD ने अगस्त के लिए सामान्य बारिश (दीर्घकालिक औसत या एलपीए का 94 से 106 प्रतिशत) की भविष्यवाणी की थी, लेकिन फिलहाल यह पूर्वानुमान सही होता दिखाई नहीं दे रहा है. IMD ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि साल 2021 के दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन की दूसरी छमाही (अगस्त से सितंबर) के दौरान पूरे देश में बारिश सामान्य होने की संभावना है.

Published - August 29, 2021, 07:32 IST