33 दिन बाद कोरोना की संक्रमण दर हुई 3% पार, पिछले 24 घंटे में 380 लोगों ने तोड़ा दम

केरल सहित कुछ राज्यों में तेजी से फैल रहे संक्रमण से राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर असर देखने को मिल रहा है. सोमवार को 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

number of covid patients came down to lowest in 216 days

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घट कर 2,03,678 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.60 प्रतिशत है.

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घट कर 2,03,678 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.60 प्रतिशत है.

कोरोना संक्रमण को लेकर हर दिन सामने आ रहे आंकड़े महामारी के पांव पसारने की ओर संकेत दे रहे हैं. देश में 33 दिन बाद कोरोना वायरस की दैनिक संक्रमण दर तीन फीसदी से पार हुई है. जबकि 84 दिन से यह दर पांच फीसदी से नीचे बनी हुई है. केरल सहित कुछ राज्यों में तेजी से फैल रहे संक्रमण की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर असर देखने को मिल रहा है. दैनिक मामलों की बात करें तो सोमवार को लगातार पांचवें दिन 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में 42,909 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 380 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस बीच 34,763 मरीजों को स्वस्थ घोषित भी किया गया. हर दिन नए मामले बढ़ने की वजह से देश में सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. एक दिन पहले इनमें 10 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और सोमवार को करीब आठ हजार से अधिक दर्ज की गई है. फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो चुकी है. यह कुल संक्रमित मरीजों की तुलना में 1.15 फीसदी है. एक सप्ताह पहले ही सक्रिय दर एक फीसदी से नीचे चली गई थी लेकिन अब स्थिति फिर से गंभीरता की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. इसी के साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,27,37,939 हो चुकी है जिनमें से 4,38,210 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 3,19,23,405 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

जांच ज्यादा होती तो 50 हजार पार होते मरीज

रविवार को देशभर में महज 14.19 लाख सैंपल की जांच की गई जिनमें 3.02 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं. मंत्रालय ने रविवार को जांच कम होने की जानकारी दी है. ऐसे में अगर सामान्य दिनों में हुई जांच की स्थिति देखें तो पिछले सप्ताह रोजाना औसतन 18 लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है. रविवार को भी इतने सैंपल की जांच होती तो नए मामले 50 हजार से भी अधिक दर्ज किए जा सकते थे.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक हो रहीं मौतें

पिछले एक दिन के दौरान जहां देशभर में 380 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. वहीं अकेले महाराष्ट्र में 131 मौतें दर्ज की गई हैं. जबकि केरल में 75 मरीजों की मौत हुई है. इन दोनों राज्यों को मिलाकर देखें तो देश में 380 में से 206 मौतें केवल महाराष्ट्र और केरल में ही दर्ज की गई हैं. केरल में पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा 29,836 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इतना ही नहीं केरल में पिछले एक दिन के दौरान वेंटिलेटर बेड भरे जाने की संख्या भी बढ़ी है. केरल सरकार के अनुसार पिछले एक दिन में 61 मरीजों को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. फिलहाल यहां के सरकारी अस्पतालों में 270 वेंटिलेटर ही अब बचे हैं.

सात दिन में 2.90 लाख लोग कोरोना की चपेट में

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले सात दिन में 2.90 लाख से अधिक लोग देशभर में कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 65 फीसदी मामले अकेले केरल में दर्ज किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक बीते दो सप्ताह में ही कोरोना के दैनिक मिलने वाले नए मामलों में 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है.

Published - August 30, 2021, 02:17 IST