12 हफ्ते बाद देश में बढ़ी कोविड के सक्रिय केसों की संख्या, आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है तीसरी लहर का संकेत

केरल में 1.4 लाख के करीब मामले दर्ज किए. यह इससे पिछले सप्ताह के 1.1 लाख केस की तुलना में 26.5% अधिक है.

number of covid patients came down to lowest in 216 days

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घट कर 2,03,678 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.60 प्रतिशत है.

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घट कर 2,03,678 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.60 प्रतिशत है.

कोविड -19 की दूसरी लहर के चरम के बाद 12 सप्ताह में देश में पहली बार सक्रिय कोविड केसों में सप्‍ताहि‍क बढ़ोतरी दर्ज की गई है . यह महामारी में एक और लहर आने का शुरुआती संकेत हो सकता है. हालांकि, मामलों में यह उछाल मुख्य रूप से केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु तक ही सीमित है.

भारत में रविवार को समाप्त हुए सप्ताह (26 जुलाई-अगस्त 1) में 2.86 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जो इससे पिछले सप्ताह के 2.66 लाख से 7.5% अधिक है. देश में साप्ताहिक मामलों ने 3-9 मई, जब दूसरी लहर चरम पर थी के बाद पहली बार वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते तक कोरोना के सक्रिय मामलों में देश में लगातार गिरावट देखी गई थी.

केरल में 1.4 लाख के करीब मामले दर्ज किए. यह इससे पिछले सप्ताह के 1.1 लाख केस की तुलना में 26.5% अधिक है. चिंताजनक यह है कि केरल से कोविड उसके पड़ोसी राज्यों में फैलता दिख रहा है. कर्नाटक में पिछले हफ्ते के मुकाबले नए मामलों की संख्या में 17.3% की बढ़ोतरी देखने को मिल है. यहां 12,442 मामले दर्ज किए गए, जबकि उससे पहले के सात दिनों में 10,610 मामले दर्ज किए गए थे.

तमिलनाडु में कोविड केसों की संख्या तकरीबन पिछले सप्ताह के बराबर ही रही. यहां 13,095 की तुलना में 13,090 मामले दर्ज किए गए. खास बात यह है कि यहां लगातार चार दिनों तक दैनिक मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है, जो बुधवार को 1,756 से बढ़कर रविवार को 1,990 हो गई.

राहत की बात यह है कि कोविड से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्यों में शामिल महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह में 10% की गिरावट के बाद, बीते सप्ताह भी 6.2% की गिरावट आई. राज्य में बीते हफ्ते में 45,272 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि उससे पिछले सप्ताह में यह आंकड़ा 48,253 था.

पिछले छह दिनों के दौरान देश में सक्रिय कोविड-19 केस में 14,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. सक्रिय मामलों की संख्या लगभग एक सप्ताह पहले 4 लाख से नीचे आ गई थी, लेकिन रविवार तक फिर से बढ़कर 4.15 लाख के करीब पहुंच गई. पिछले सप्ताह भारत में कोविड से 3805 मौतें दर्ज की गयी. इसमें पिछले सप्ताह के 6848 की तुलना में 44% की बड़ी गिरावट रही. हालांकि पिछले सप्ताह महाराष्ट्र में 3,500 से अधिक पुरानी मौतों के मामले जोड़े जाने से साप्ताहिक संख्‍या कुछ बढ़ी.

Published - August 2, 2021, 07:08 IST