देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत. दोनों एक दूसरे के लिहाज से बेहद जरूरी हैं. लेकिन, वैक्सीन की कमी खल रही है. इस बीच खबर है कि कोरोना वैक्सीन का निर्माण करने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) लंदन पहुंच गए हैं. वहां जाकर उन्होंने एक विदेशी अखबार से बातचीत में कहा भारत में वैक्सीन को लेकर बहुत दबाव है. सप्लाई के लिए लगातार फोन कॉल्स आ रही हैं. पूनावाला ने कहा फोन कॉल सबसे बुरी चीज है. उन्होंने आरोप लगाया कि वैक्सीन के लिए उन्हें धमकियां तक मिल रही हैं. देश के कुछ पावरफुल लोग भी वैक्सीन सप्लाई के लिए दबाव बना रहे हैं.
द टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकी भरे फोन कॉल्स सिर्फ ताकतवर लोग ही नहीं, बल्कि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री, बिजनेसमैन भी शामिल हैं. कॉल करके कोविशील्ड की तत्काल आपूर्ति की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन पाने की उम्मीद और आक्रामकता का लेवल काफी ऊपर है. हर किसी को यह सबसे पहले चाहिए. वहीं, उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि वो वैक्सीन के निर्माण के विस्तार की योजना के साथ लंदन आए हैं.
पूनावाला (Adar Poonawalla) ने गंभीर रूप से आरोप लगाया कि फोन पर कहा जाता है कि हमें वैक्सीन नहीं दोगे तो अच्छा नहीं होगा. यह बात करने का तरीका नहीं हो सकता. यह सीधे तौर पर धमकी है. इस तरह के कॉल्स और घटनाओं की वजह से ही वैक्सीन निर्माण भी प्रभावित हो रहा है. हम ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विदेश में वैक्सीन उत्पादन करने की तैयारी में सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक
बुधवार को ही पूनावाला को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी. केंद्र सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, पूनावाला को मिलने वाली धमकियों की खबर मिली थी. इसके बाद खतरे को देखते हुए उन्हें सिक्योरिटी दी गई है. अब सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 4-5 कमांडोज समेत 11 सुरक्षाकर्मी हर वक्त पूनावाला के साथ रहेंगे. यह सिक्योरिटी पूरे देश में मिलेगी.
अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) इस वक्त लंदन में हैं. उन्होंने कहा कि भारतीयों की एंट्री पर बैन लगने से पहले वो यहां पहुंचे थे. लेकिन, फिलहाल भारत लौटने का इरादा नहीं है. ऐसे हालातों में भारत जाना संभव नहीं है. बहुत कुछ मैनेज करना है. अकेले ही मैनेज करना है. पूनावाला ने कहा कि मैं ऐसी स्थिति में बिल्कुल भी नहीं फंसना चाहता, जहां अपना काम सही तरीके से करने की कोशिश के बाद भी यह खतरा हो कि सप्लाई नहीं हुई तो क्या होगा? लंदन आने की वजह उनके कुछ बिजनेस प्लान भी हैं. वे भारत के बाहर भी वैक्सीन का उत्पादन करना चाहते हैं. इसमें UK भी शामिल हो सकता है. कुछ ही दिनों में वे उन देशों के नाम जाहिर करेंगे.