अदानी पर लग सकता है जुर्माना!

जुर्माना लगाने से पहले कंपनियों को शो कॉज नोटिस भेजा जाएगा.

अदानी पर लग सकता है जुर्माना!

अरबपति कारोबारी गौतम अदानी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. हिंडनबर्ग मामले के ठंडा पड़ने के बाद भी अदानी समूह कई परेशानियों से जूझ रहा है. ताजा मामला 5जी लाइसेंस से जुड़ा है. अगर अदानी समूह 5जी सेवा को चालू करने में विफल रहता है, तो उसे जुर्माना भरना होगा. दूरसंचार विभाग अदानी डेटा नेटवर्क और वोडाफोन आइडिया के खिलाफ जुर्माना लगा सकता है. अगर वोडाफोन आइडिया और अदानी डेटा नेटवर्क पहले चरण में 5G नेटवर्क को चालू करने के लिए निर्धारित रोलआउट दायित्वों को पूरा करने में विफल रहते हैं तो उनपर जुर्माना लगाया जा सकता है. पहले चरण में 5G सेवा देने के न्यूनतम दायित्वों को पूरा करने के लिए इन दोनों कंपनियों के पास 18 अगस्त 2023 तक का समय है.

मिंट में छपी खबर के मुताबिक अदानी डेटा नेटवर्क और वोडाफोन आइडिया एकीकृत लाइसेंस ले चुकी हैं. इसके तहत स्‍पेक्‍ट्रम मिलने के एक साल के अंदर 5G का न्यूनतम रोलआउट पूरा करना था. ऐसा न करने पर विभाग चूक करने वाली कंपनियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर सकता है. सभी टेलीकॉम कंपनियों को अगस्त 2022 तक स्‍पेक्‍ट्रम मिल चुके हैं. हालांकि अभी फिलहाल इस बात पर विचार किया जा रहा है और इस पर आखिरी निर्णय लेना बाकी है.

क्या है न्यूनतम दायित्व?
शर्तों के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों को 3.3-3.5GHz बैंड में एयरवेव्स के लिए स्पेक्ट्रम लेने के पहले साल में मेट्रो क्षेत्र में लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र में कहीं भी और गैर-मेट्रो क्षेत्र में कम से कम एक शहर या कस्बे में 5G सेवाएं शुरू करनी होंगी. न्यूनतम दायित्व के तहत 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए, टेलीकॉम कंपनियां एक साल के अंदर सेवा क्षेत्र में कहीं भी कमर्शियल सर्विस शुरू कर सकती है.

जुर्माना
जुर्माना लगाने से पहले कंपनियों को शो कॉज नोटिस भेजा जाएगा. विफल रहने पर शुरुआती 13 हफ्तों में 1 लाख रुपए प्रति हफ्ते का शुल्क वसूला जाएगा. इसके बाद अगले 13 हफ्ते के लिए 2 लाख रुपए प्रति हफ्ते का जुर्माना लगाया जाएगा.

एक अधिकारी के मुताबिक कंपनियों ने अभी तक रोलआउट शर्तों को पूरा करने के लिए अपनी योजनाओं के बारे में नहीं बताया है, जबकि सरकार समय सीमा में कोई विस्तार देने के पक्ष में नहीं है. सभी वाहकों को 18 अगस्त 2022 को एयरवेव्स प्राप्त हुए. एयरटेल और जियो ने मिलकर 200,000 से अधिक 5G साइटें स्थापित की हैं लेकिन वोडाफोन आइडिया और अदानी डेटा नेटवर्क ने अभी तक कोई भी साइट तैनात नहीं की है.

Published - August 16, 2023, 12:46 IST