आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की टेंशन हुई खत्म, चंद मिनटों में कार्ड हो जाएगा लॉक

अब आपके आधार कार्ड का कोई भी गलत इस्‍तेमाल नहीं कर पाएगा UIDAI नेग्राहकों दी है कार्ड लॉक-अनलॉक करने की सुविधा

aadhar-epf link, UMANG APP, OTP, INSURANCE, COVID

एएसके सप्ताह के सभी दिनों में खुले हैं और अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक निवासियों को सेवा प्रदान कर चुके हैं

एएसके सप्ताह के सभी दिनों में खुले हैं और अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक निवासियों को सेवा प्रदान कर चुके हैं

133 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में 116.1क रोड़ लोगों के पास मोबाइल है.मोबाइल का उपयोग करने वाले इन यूजर्स के पास आए दिन फिशिंग के मैसेज और मेल आते हैं. जालसाज इन मैसेज के जरिए आपको कई लालच भी देते हैं. जिसके चक्कर में फंसकर लोग अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जानकारी शेयर कर बैठते है. ऐसे में आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) का गलत इस्तेमाल भी जालसाज कर सकते हैं.
लोगों को इसी तरह की जालसाजी से बचाने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लॉक करने की सुविधा दी है। UIDAI की इस सुविधा का उपयोग कर लोग अपने लोग अपना आधार कार्ड कुछ ही समय में घर बैठे लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. इससे आप अपने का कार्ड का दुरूपयोग होने से भी बचा सकते हैं.

जाने किस तरह से आधार कार्ड को लॉक-अनलॉक किया जा सकता है

सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं
‘My Aadhaar’ में आपको ‘Aadhaar Services’ का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करें
Aadhaar Services’ के लॉक-अनलॉक बॉयोमैट्रिक का ऑप्शन दिखेगा जिस टैब पर क्लिक करना होगा
इसके बाद Log in का ऑप्शन दिखाई देगा
Log in करने के बाद लॉक यूआईडी पर क्लिक करें
इसके बाद आधार नंबर के साथ नाम और पिनकोड डालें
इसके बाद स्क्रीन पर मिले कैप्चा कोड को डालें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा
ओटीपी डालकर सबमिट करते ही आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) लॉक हो जाएगा.
अनलॉक के लिए भी इसी प्रोसेस को दोहराया जाता. OTP डालने के बाद ‘अनलॉक’ करने के ऑप्शन चुनना होगा.

जरूर बना लें वर्चुअल आईडी (VID)

आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लॉक करने से पहले वर्चुअल आईडी (VID) जरूर बना लेनी चाहिए, क्योंकि Aadhaar Card को लॉक करने के बाद KYC से जुड़ी किसी भी तरह की जरूरत के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ेगी.

Published - July 20, 2021, 01:47 IST