आधार (Aadhaar Card) का 12-डिजिट का आइडेंटिफिकेशन नंबर, हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. आधार कार्ड में एक छोटी सी गलती भी आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. अगर आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) में नाम में कोई गलती है तो आप आधार में अपना नाम ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. आपको इसके लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं इसे आप अपने घर पर बैठकर कर सकते हैं. कोई भी बदलाव करने के लिए आपको एक वैलिड डॉक्यूमेंट जमा करना होगा जिसमें आपका नाम और फोटो शामिल हो. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
#AadhaarOnlineServices
Now you can update your name in your #Aadhaar yourself online through Aadhaar Self-service Update Portal i.e. https://t.co/II1O6P5IHq
Make sure you upload a scanned copy of your original proof of identity.#UpdateNameOnline #UpdateOnline #Aadhar pic.twitter.com/bs1Oeoxwpt— Aadhaar (@UIDAI) August 23, 2021
‘अब आप आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल यानी https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ के जरिए अपने आधार में अपना नाम खुद ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने सोमवार को ट्वीट किया, सुनिश्चित करें कि आप अपने ओरिजिनल प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.
UIDAI के अनुसार, सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के माध्यम से आधार में किसी के नाम में केवल मामूली बदलाव की इजाजत है. ऑनलाइन इन बदलाव की परमीशन हैं:
1) नाम में स्पेलिंग करेक्शन बशर्ते बदलाव के बाद प्रोनाउंसिएशन सुनने में समान हो.
2) सीक्वेंस चेंज
3) शॉर्ट फॉर्म से फुल फॉर्म
4) शादी के बाद नाम बदलना
आधार कार्ड में नाम अपडेट करने के लिए आपको अपनी आइडेंटिटी प्रूफ की ओरिजिनल स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. आधार अथॉरिटी द्वारा प्रूफ ऑफ
आइडेंटिटी (POI) के रूप में स्वीकार किए गए नाम और फोटो वाले कुल 32 डॉक्यूमेंट हैं. आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में इन 32 डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक को जमा करना
होगा. UIDAI के अनुसार, रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट इस तरह हैं:
1. पासपोर्ट
2. पैन कार्ड
3. राशन/ PDS फोटो कार्ड
4. वोटर ID
5. ड्राइविंग लाइसेंस
6. सरकारी फोटो ID कार्ड / PSU द्वारा जारी सर्विस फोटो आइडेंटिटी कार्ड
7. मनरेगा जॉब कार्ड
8. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो ID
9. आर्म लाइसेंस
10. फोटो बैंक ATM कार्ड
11. फोटो क्रेडिट कार्ड
12. पेंशनर फोटो कार्ड
13. फ्रीडम फाइटर फोटो कार्ड
14. किसान फोटो पासबुक
15. CGHS/ECHS फोटो कार्ड
16. डाक विभाग द्वारा जारी किया गया एड्रेस कार्ड जिसमें नाम और फोटो हो
17. एनरोलमेंट/अपडेट के लिए UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर गजेटेड ऑफिसर या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण पत्र
18. संबंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकार / प्रशासन द्वारा जारी विकलांगता (डिसेबिलिटी) आईडी कार्ड / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
19. राजस्थान सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड/जन-आधार कार्ड
20. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर सुपरिटेंडेंट / वार्डन / मैट्रन / मान्यता प्राप्त आश्रय गृहों या अनाथालयों आदि के संस्थान के प्रमुख
से प्राप्त प्रमाण पत्र
21. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए UIDAI स्टैंडर्ड सर्टीफिकेट फॉर्मेट पर सांसद या विधायक या MLC या नगर पार्षद द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र
22. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए UIDAI स्टैंडर्ड सर्टीफिकेट फॉर्मेट पर ग्राम पंचायत प्रधान या मुखिया या इसके समकक्ष प्राधिकारी (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र
23. नाम में बदलाव के लिए गजेटेड नोटीफिकेशन
24. फोटो के साथ मैरिज सर्टिफिकेट
25. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड
26. सेकेंडरी स्कूल का लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) बुक जिसमें उम्मीदवारों की तस्वीर हो
27. फोटो के साथ ST/ SC/ OBC प्रमाण पत्र
28. स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)/ स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC), जिसमें नाम और फोटो हो
29. स्कूल के हेड द्वारा जारी किए गए स्कूल रिकॉर्ड जिसमें नाम और फोटो शामिल हो
30. बैंक पासबुक जिसमें नाम और फोटो हो
31. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर संस्थान के हेड द्वारा साइन मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी नाम और फोटो युक्त
पहचान प्रमाण पत्र
32. एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) द्वारा जारी किया गया नाम, जन्मतिथि और
फोटोग्राफ युक्त पहचान प्रमाण पत्र
UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक डायरेक्ट लिंक शेयर किया है. इस लिंक के जरिए कोई भी सीधे UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर पहुंच सकता है.
– https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर लॉग इन करें
– ‘आधार अपडेट करने के लिए प्रोसीड’ पर क्लिक करें
– अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें
-अब ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
– आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. 6 अंकों का OTP दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें
-आपके आधार डिटेल के साथ एक पेज खुलेगा. इसे बदलने के लिए नेम ऑप्शन चुनें.
– रिलेटेड वैलिड डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
सक्सेसफुल वेरीफिकेशन के बाद, आधार कार्ड में आपका नाम बदल दिया जाएगा.
चार्ज
यह सर्विस फ्री नहीं है UIDAI आपसे हर अपडेट रिक्वेस्ट के लिए 50 रुपये चार्ज करेगा.