UIDAI ने Aadhaar Card से जुड़ी बंद की ये दो सुविधाएं

Aadhaar Card: UIDAI ने Aadhaar Card से जुड़ी दो सेवाओं को बंद कर दिया है. इससे कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 27, 2021, 04:37 IST
AADHAAR CARD, UIDAI, REPRINT, M AADHAAR, AADHAAR LETTER, PVC CARD

आप आधार डेटाबेस में जितने बार चाहें उतनी बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट (Update Aadhaar Mobile Number) कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने पर आपको हर बार आधार में अपडेट करने के लिए फीस देनी होगी, जो 30 रुपए है.

आप आधार डेटाबेस में जितने बार चाहें उतनी बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट (Update Aadhaar Mobile Number) कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने पर आपको हर बार आधार में अपडेट करने के लिए फीस देनी होगी, जो 30 रुपए है.

Aadhaar Card: आधार देश का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. EPF से लेकर पैन कार्ड तक, यह 12 अंकों का यूनिक नंबर अब हर जरुरी चीज़ों के संचालन के लिए अनिवार्य हो गया है. हाल ही में, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नई सेवाओं का एक समूह समाविष्‍ट किया है जिसको आम लोग अपने घर बैठकर आराम से उपभोग सकते हैं, तो दूसरी ओर, UIDAI ने Aadhaar Card से जुड़ी दो सेवाओं को बंद कर दिया है. इससे कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है.

आधार कार्ड रीप्रिंट

अगर आप अपने आधार कार्ड के उस लंबे पेपर को दोबारा प्रिंट करना चाहते हैं, तो अभी ये मुमकिन नहीं है. UIDAI ने इस सुविधा को निलंबित कर दिया है. लेकिन आप आधार PVC कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है.

अधिकारियों के अनुसार, नए डेबिट-कार्ड के आकार का ये PVC आधार कार्ड पुराने आधार कार्ड के तुलना में अधिक पोर्टेबल और प्रभावी हैं. PVC आधार कार्ड को ऑर्डर करते समय, आप को जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

जिन लोगों ने अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं किया हो, वो लोग भी PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यदि कोई अपना आधार कार्ड कागज के रूप में रखना पसंद करता है, तो वह ई-आधार के जरिये प्रिंटआउट ले सकते हैं.

आधार प्रूफ वेलिडेशन लेटर

UIDAI से अगली सूचना मिलने तक वेलिडेशन लेटर के जरिये आधार कार्ड में अपने पत्ते को बदलने की सुविधा बंद कर दी है.

फिर भी, आपको अपने पते को सुधारना हो तो आधार प्राधिकरण द्वारा निश्चित किये गए दस्तावेज़ प्रस्तुत कर आप अपने पते को सुधार सकते हैं, लेकिन जिनके पास पता बदलने के लिए कोई अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, वह इस सुविधा से परेशान हैं.

Published - August 27, 2021, 02:56 IST