2,000 रुपए के 93% नोट चलन से बाहर

RBI ने 19 मई को 2,000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने का किया था ऐलान

2,000 रुपए के 93% नोट चलन से बाहर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि चलन से हटाए गए 2,000 रुपए मूल्य के कुल 93 फीसद नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. रिजर्व बैंक के एक बयान के मुताबिक, बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में जमा 2,000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि 31 अगस्त, 2023 को 2,000 रुपए के 0.24 लाख करोड़ रुपए के नोट ही चलन में थे.

प्रमुख बैंकों से एकत्रित आंकड़े बताते हैं कि 2,000 रुपए के करीब 87 फीसद नोट बैंकों में जमा कराए गए, जबकि 13 फीसद नोटों को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदला गया. गौरतलब है कि 31 मार्च, 2023 को चलन में मौजूद 2,000 रुपए के नोट का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपए था, जो 19 मई 2023 को इन्हें वापस लिए जाने की घोषणा के समय घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपए हो गया था.

आरबीआई ने लोगों से 2,000 हजार रुपए के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया है.

Published - September 1, 2023, 05:27 IST