अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अच्छा विकल्प है. आपके पास 9 फीसद तक का बेहतर रिटर्न कमाने का मौका है. ये मौका आपको दे रहा है इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank). इस बैंक की 888 दिन की एफडी पर 9 फीसद तक ब्याज मिल रहा है. हालांकि ये ब्याज वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. आम लोगों को ये बैंक 8.5 फीसद तक के ब्याज की पेशकश कर रहा है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह रिटर्न पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग और मंथली इनकम स्कीम से भी बेहतर है. पोस्ट ऑफिस सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम में सालाना 8.2 फीसदी और मंथली इनकम स्कीम (MIS) में सालाना 7.2 की दर से ब्याज मिल रहा है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम के एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए एफडी में निवेश का मौका ग्राहकों को देता है.बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एफडी की नई ब्याज दरें 11 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी है.
क्या हैं बैंक की ब्याज दरें?
इक्विटास बैंक 7 दिन से लेकर 29 दिन तक के एफडी पर इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. 30 दिन से लेकर 45 दिन तक की एफडी पर ब्याज की दर 4 फीसदी है. वहीं, 46 दिन से लेकर 90 दिन तक की FD पर ब्याज दर 4.50 फीसदी और 91 दिन से लेकर 180 दिन तक की एफडी पर 5.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा 181 दिन से लेकर 364 दिन तक की एफडी पर बैंक 6.25 फीसदी और 1 साल से लेकर 18 महीने के एफडी पर बैंक 8.20 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी में डिपॉजिट करने का एक्स्ट्रा फायदा ग्राहकों को मिल सकता है. इन एफडी पर ब्याज हर तिमाही में क्रेडिट होगा, जो एफडी की वैल्यू में जुड़ता जाएगा. इस तरह चक्रवृद्धि ब्याज की बदौलत सामान्य लोगों को एफडी पीर 8.77 प्रतिशत का इफेक्टिव इंटरेस्ट रेट मिलेगा. सीनियर सिटीजंस के लिए ये 9.31 प्रतिशत होगा.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की मासिक, तिमाही और उससे अधिक अवधि की लगभग सभी एफडी पर चक्रवृद्धि लाभ भी निवेशकों को मिलता है. इसके अलावा ग्राहक चाहें तो मासिक ब्याज भुगतान का विकल्प भी चुन सकते हैं. इसके अलावा रिजर्व बैंक के डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की ओर से बैंक में 5 लाख रुपए तक के जमा पर बीमा कवर भी मिलता है.