7th Pay Commission News: गुजरात सरकार का 9.61 लाख कर्मचारियों को दीवाली गिफ्टः DA में 11% इजाफा

7th pay commission News: केंद्र ने जुलाई में DA 28% किया था, दूसरे राज्य भी केंद्रीय DA दरों का पालन करते हैं, ऐसे में वे भी इसमें बढ़ोतरी कर रहे हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 7, 2021, 12:18 IST
7th pay commission News: Gujarat Government Hikes DA For Staff, Pensioners From 17% to 28%, know which states have also implemented it

नई दरें जुलाई से लागू होगी और कर्मचारियों के सितंबर के वेतन में नया DA परिलक्षित होगा.

नई दरें जुलाई से लागू होगी और कर्मचारियों के सितंबर के वेतन में नया DA परिलक्षित होगा.

7th Pay Commission News: दिवाली से पहले गुजरात सरकार ने राज्य के 9.61 लाख सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत अधिकारियों, और पेंशनभोगियों को अच्छी खबर दी है. गुजरात सरकार ने 1 जुलाई से महंगाई भत्ते में 11% की वृद्धि (Gujarat Government Hikes DA) को मंजूरी दे दी है, जिससे नई दर 28% हो गई हैं. गुजरात के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल ने कहा कि नया DA मूल वेतन के 17% की मौजूदा दर से 11% की वृद्धि के बाद 28% होगा और यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को प्रदान किए जाने के बराबर है.

अब मिलेगा 28% DA

पटेल ने कहा कि, “केंद्र सरकार ने जुलाई में, अपने कर्मचारियों के लिए DA 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया था. चूंकि राज्य सरकार आमतौर पर केंद्रीय DA दरों का पालन करती है और तदनुसार संशोधन करती है, हमने भी DA को 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय लिया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से प्रभावी होगी.”

9.61 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

पटेल ने कहा कि, “इस DA संशोधन से लगभग 9.61 लाख राज्य सरकार और पंचायत कर्मचारियों के साथ-साथ 7वें वेतन आयोग के तहत कवर किए गए 4.5 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. इस बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर हर महीने 378 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नया DA सितंबर के वेतन में परिलक्षित होगा.” उन्होंने कहा कि जुलाई का बकाया अक्टूबर में और अगस्त का बकाया अगले साल जनवरी में दिया जाएगा.

पहले मिलता था 17% DA

गुजरात सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत अधिकारियों, और पेंशनभोगियों को अब तक 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था. इससे पहले गुजरात सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन महीने के DA बकाया का भुगतान किया था. इससे राज्य के खजाने पर 464 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ा था.

इन राज्यों ने भी बढ़ाया है DA

हाल ही में भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी, और दूसरे राज्यों ने भी भत्ते को बढ़ाया था. अब गुजरात सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में जुलाई से बढ़ोतरी की है और 28% किया है. अगस्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा में इसकी घोषणा की थी और डीए में बढ़ोतरी जुलाई 2021 से लागू करने का फैसला जारी किया था.

बिहारः इससे पहले, बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA में 11% की बढ़ोतरी की थी.

हिमाचल प्रदेशः हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को भी DA में 6% की बढ़ोतरी दी गई है.

जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA को मौजूदा 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया है.

केन्द्र सरकार का फैसला

जुलाई महीने में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 1 जुलाई से बढ़ाकर 28% करने के कैबिनेट के फैसले को लागू करने का आदेश जारी किया था.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और महंगाई राहत (DR) में 11% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी. इसके साथ, नई DA दर 17% से बढ़कर 28% हो गई है.

अप्रैल 2020 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के कारण DA में वृद्धि को 30 जून, 2021 तक के लिए रोक दिया था. 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक DA की दर 17% थी.

Published - September 7, 2021, 12:18 IST