सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, अब बढ़कर आएगी सैलरी

7th Pay Commission News: महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इस बढ़ोत्तरी से सरकारी खजाने पर 9488.74 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा.

dearness allowance latest news, gratuity calculation, pension calculation, da gratuity news, 7th Pay Commission news, DA hike, House Rent Allowance news

मोदी सरकार ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों के DA में यह बढ़ोतरी की है. PC: Pixabay

मोदी सरकार ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों के DA में यह बढ़ोतरी की है. PC: Pixabay

7th Pay Commission News: केद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है. इससे अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 31 फीसद हो जाएगा. अभी इन कर्मचारियों का डीए 28 फीसद है. साथ ही केंद्र सरकार के पेंशनर्स को भी दिवाली गिफ्ट मिला है. सरकार ने पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) में भी अतिरिक्त किस्त जारी कर दी है.

सरकार के इस कदम से 47.17 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. यह अतिरिक्त किस्त एक जुलाई 2021 से लागू होगी. डीए में इस 3 फीसद की बढ़ोत्तरी का अर्थ है कि अगर किसी कर्मचारी का बेसिक पे 20,000 रुपये महीना है, तो उसे 7200 रुपये सालाना का फायदा होगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बेठक में डीए और डीआर में बढ़ोत्तरी का यह निर्णय लिया गया है.

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इस बढ़ोत्तरी से सरकारी खजाने पर 9488.74 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर लगी रोक को हटाया था. इससे इन कर्मचारियों के डीए में 11 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई थी. उस समय डीए 17 फीसद से बढ़कर 28 फीसद हो गया था.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डीए में बढ़ोत्तरी की जानकारी देते हुए कहा, “मोदी सरकार ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों के DA में यह बढ़ोतरी की है.”

Published - October 21, 2021, 04:38 IST