7th Pay Commission Latest News: केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी के बाद अब धीरे-धीरे राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी कर रही हैं. राजस्थान, कर्नाटक और झारखंड के बाद अब जम्मू कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी अच्छी खबर है. अब राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ DA मिलेगा. जम्मू कश्मीर सरकार ने सोमवार को यह फैसला लिया है.
जम्मू कश्मीर सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की दर को 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद कर दिया है. डीए की यह बढ़ी हुई दर एक जुलाई से लागू हो गई है. इस तरह डीए की दर में 11 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को 11 फीसद बढ़ाकर 17 फीसद से 28 फीसद करने की घोषणा की थी. केंद्र की इस घोषणा के बाद राजस्थान सरकार ने भी राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए को 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद करने की घोषणा की थी.
राजस्थान सरकार के बाद हरियाणा सरकार ने मंहगाई भत्ते को बढ़ाकर 28 फीसद करने की घोषणा की थी. इसके बाद कर्नाटक सरकार ने डीए को 11.25 फीसद से बढ़ाकर 21.5 फीसद करने की घोषणा की थी. इसके बाद झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद करने की घोषणा की थी.
महंगाई भत्ता कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर आधारित होता है. महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों को महंगाई से निपटने में कुछ हद तक राहत मिलेगी. बता दें कि केंद्र के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की बहाली के लिए करीब डेढ़ साल का इंतजार करना पड़ा था.