7th Pay Commission news: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, DA में होगी इतनी बढ़ोत्तरी

7th Pay Commission news: कोरोना महामारी के चलते सरकार ने डीए में बढ़ोत्तरी पर 18 महीने रोक लगाई हुई थी.

7th pay commission latest news, 7th Pay Commission news, Central govt employees news, DA Hike, Dearness Allowance, dearness relief, DR hike news, 7th pay commission update

पाराशर ने बताया कि जनवरी महीने से जून महीने के दौरान के महंगाई के आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई से डीए में बढ़ोत्तरी देय होती है. PC: Pixabay

पाराशर ने बताया कि जनवरी महीने से जून महीने के दौरान के महंगाई के आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई से डीए में बढ़ोत्तरी देय होती है. PC: Pixabay

7th Pay Commission news: देश के एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है. माना जा रहा है कि सितंबर में सरकार इसको लेकर घोषणा कर सकती है. सरकार हर छह महीने में महंगाई के आंकड़ों के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी करती है. इस साल जनवरी से जून महीने के दौरान के महंगाई के आंकड़े सरकार ने जारी कर दिये हैं, जिनके आधार पर डीए में 3 फीसद की बढ़ोत्तरी होनी है.

श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) ने जून 2021 के AICPI के आंकड़े जारी कर दिये हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, डीए में तीन फीसद की बढ़ोत्तरी होनी है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों और श्रमिकों के संगठन Confederation Of Central Government Employees & Workers के महासचिव आर एन पाराशर ने मनी9 को बताया कि सितंबर में सरकार इस संबंध में घोषणा कर सकती है.

पाराशर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने डीए में बढ़ोत्तरी पर 18 महीने रोक लगाई हुई थी. अर्थात इस दौरान डीए में बढ़ोत्तरी की तीन किस्ते रुकी हुई थीं, जो सरकार ने जारी कर दी हैं. डीए में रुकी हुई 11 फीसद की बढ़ोत्तरी को एक जुलाई, 2021 से बहाल कर दिया गया है.

पाराशर ने बताया कि अब सरकार रुटीन के अनुसार महंगाई के छमाही आकंड़ों के आधार पर डीए में बढ़ात्तरी का फैसला लेगी. यह फैसला सितंबर महीने में आ सकता है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए मौजूदा 28 फीसद से बढ़कर 31 फीसद हो जाएगा.

पाराशर ने बताया कि जनवरी महीने से जून महीने के दौरान के महंगाई के आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई से डीए में बढ़ोत्तरी देय होती है. वहीं, जुलाई से दिसंबर महीने के दौरान के महंगाई के आंकड़े के अनुसार डीए में बढ़ोत्तरी जनवरी से देय होती है. पाराशर ने बताया कि आंकड़े आने में देरी के चलते डीए बढ़ोत्तरी में एक-दो महीने की देरी हो जाती है.

Published - August 27, 2021, 04:50 IST