केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर बंपर तोहफा मिला है. कर्मचारियों को सरकार की तरफ से स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (Special Festival Advance Scheme) दी जा रही है. स्कीम को स्पेशल इसलिए भी कहा गया है क्योंकि, 7वें वेतन आयोग लागू होने से पहले एडवांस स्कीम का कोई प्रावधान नहीं था. इससे पहले छठे वेतन आयोग में 4500 रुपए मिलते थे. लेकिन, इस बार भारत सरकार ने एडवांस स्कीम में 10,000 रुपए का प्रावधान किया है. कर्मचारी त्योहारों के लिए 10,000 रुपए का एडवांस ले सकते हैं. इस पर कोई ब्याज नहीं लगेगा. स्कीम का फायदा लेने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 है.
कोरोना की वजह से भले ही इस बार होली के रंगों में पहले जैसी रौनक ना हो लेकिन, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. स्कीम में मिलने वाले 10 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिया जाएगा. इन 10 हजार रुपए को कर्मचारी 10 आसान किस्तों में वापस कर सकते हैं. हालांकि, स्कीम के तहत मिली इस राशि को 31 मार्च, 2021 से पहले खर्च करना होगा. स्कीम के तहत दी हुई राशि ब्याज मुक्त होगी. कर्मचारियों को सातवें आयोग की सिफारिश के आधार पर ये सुविधा मिल रही है.
हालांकि यह एडवांस राशि साल में केवल एक ही बार मिलेगी. इसके अलावा राज्य सरकारों के पास भी कर्मचारियों को अग्रिम राशि देने का विकल्प है. केंद्र सरकार कर्मचारियों के रुके हुए महंगाई भत्ते को नए वित्त वर्ष में जारी करने वाली है. हाल ही में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में यह जानकारी दी थी कि कर्मचारियों और पेशनधारकों के लिए महंगाई भत्ते की तीन बकाया किस्त जुलाई 2021 में जारी की जाएंगी.
इसके अलावा सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के Leave Travel Allowance (LTA) को दो साल के लिए एक्सटेंड कर दिया है. इससे केंद्रीय कर्मचारी पूर्वोत्तर, लद्दाख, अंडमान-निकोबार और जम्मू कश्मीर की यात्रा के लिए लीव ट्रैवेल अलाउंस (LTA) का इस्तेमाल 2022 तक कर सकेंगे. कर्मचारियों को हर 3 साल के लिए लीव ट्रैवल अलाउंस दिया जाता है. इसमें कर्मचारी कहीं भी घूमने जाएं तो ट्रैवेल अलाउंस क्लेम कर सकते हैं. इससे पहले सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यात्रा भत्ता अवकाश योजना में कैश वाउचर स्कीम (LTC Cash Voucher Scheme) का ऐलान किया था. इस स्कीम के तहत कर्मचारियों को यात्रा भत्ता के एवज में मिलने वाली नकद रकम का बाजार में सर्कुलेशन होगा.