सरकार जारी करेगी 75 रुपए का विशेष सिक्का

चांदी, तांबा और निकेल से बना यह विशेष सिक्का नए संसद भवन के मौके पर होगा जारी

सरकार जारी करेगी 75 रुपए का विशेष सिक्का

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

देश के नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर सरकार 75 रुपए का एक विशेष सिक्का जारी कर रही है. देश ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं और इसी की स्मृति में ये सिक्का आ रहा है. वित्त मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है.

कैसा होगा 75 रुपए का सिक्का?
इस 75 रुपए के सिक्के के एक तरफ भारत सरकार का चिन्ह ‘अशोक की लाट’ बनी होगी जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. इसके बाएं तरफ देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दाएं तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा. सिक्के के दूसरी तरफ़ संसद भवन की तस्वीर होगी जिसके ऊपर देवानगरी लिपि में संसद संकुल और नीचे अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा होगा.

75 रुपए के इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा. इसका आकार गोल है जिसका व्यास 44 मिलीमीटर होगा. इसके किनारों पर 200 सेरेशन होंगे. ये सिक्के 4 धातुओं के मिश्रण से बना है जिसमें 50 फ़ीसदी चांदी, 40 फ़ीसदी तांबा, 5 फ़ीसदी निकेल और 5 फ़ीसदी जस्ता इस्तेमाल किया गया है.

क्या बाज़ार में आएगा सिक्का?
यह सिक्का लीगल टेंडर नहीं है. यह सिक्का एक स्मारक सिक्का होगा. पहले भी किसी व्यक्ति विशेष या घटना विशेष के सम्मान में इस तरह के स्मारक सिक्के (Commemorative Coin) जारी किए जा चुके हैं. ये सिक्के आम चलन में नहीं आते हैं. इन्हें सिर्फ याद के तौर पर रखा जाता है. पहले भी सरकार 75 रुपए, 100 रुपए, 125 रुपए, 150 रुपए, 175 रुपए, 250 रुपए, 500 रुपए, 550 रुपए का सिक्का कई मौकों पर ला चुकी है.

कहां से ले सकते हैं ये सिक्का?
इन सिक्कों में इस्तेमाल की गई धातु का मूल्य ही इनके मूल्य से कहीं ज्यादा होता है. ऐसे स्पेशल सिक्कों को इनका संग्रह करने के शौकीन लोग खरीदते हैं. अगर आप इस तरह का कोई सिक्का लेना चाहते हैं, तो इसे आप भारत प्रतिभूति मुद्रण और मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (SPMCIL) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यहां आपको इन सिक्कों को खरीदने का विकल्प मिल जाएगा.

Published - May 26, 2023, 04:45 IST