देश में प्याज की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने इसके निर्यात पर सख्ती कर दी है. सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 फीसद टैक्स लगाने की घोषणा की है, निर्यात पर यह टैक्स दिसंबर अंत तक लागू रहेगा. शनिवार को सरकार की तरफ से निर्यात टैक्स बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
जुलाई और अगस्त के दौरान टमाटर की महंगाई की वजह से रिटेल महंगाई दर अनुमान से ऊपर पहुंच गई है, टमाटर के बाद अब प्याज भी महंगा हो रहा है, बीते एक महीने के दौरान रिटेल बाजार में प्याज की कीमतें 10-12 फीसद तक बढ़ गई हैं. उपभोक्ता विभाग के आंकड़े बताते हैं कि एक महीना पहले दिल्ली में प्याज का औसत रिटेल भाव 33 रुपए प्रति किलो हुआ करता था जो अब बढ़कर 37 रुपए तक पहुंच गया है. ऐसे में आगे चलकर प्याज की वजह से महंगाई और न भड़क जाए, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसके निर्यात पर 40 फीसद टैक्स लागू कर दिया है.
अगस्त की शुरुआत में रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने प्याज को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि प्याज की मांग और सप्लाई का संतुलन बिगड़ने की वजह से सितंबर की शुरुआत से प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो सकती है और बाद में भाव बढ़कर 60-70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकता है.