Coronavirus India updates: देश में पिछले 24 घंटे में आए 39,097 नए मामले, जानिए कितने लोगों को लगी वैक्सीन

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,67,799 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261 पर जा पहुंचा है.

co-vaccine effective on Delta and Delta Plus variant, Corona variant, Covid 19, covishield, Delta Plus variant, co-vaccine, sputnik-v

कोयीकोड मेडिकल कॉलेज में निपाह निवारक उपायों का पता लगाने का प्रयास चल रहे हैं

कोयीकोड मेडिकल कॉलेज में निपाह निवारक उपायों का पता लगाने का प्रयास चल रहे हैं

Coronavirus India updates: भारत में पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोविड -19 संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 35,087 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 541 लोगों की इस महामारी से दुखद मृत्यु हुई है. देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,03,312 है.

देश में अब तक 3,13,31,202 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, देश भर में अब तक कुल 3,04,95,438 लोग कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो गए हैं. इसके अलावा देश में अब तक 4,20,043 लोगों की इस महामारी में दुखद मृत्यु हो चुकी है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 23 जुलाई, 2021 तक कोरोना वायरस की 45,45,70,811 जांचें की जा चुकी हैं. Covid-19 की राष्ट्रीय रिकवरी भी बढ़कर 97.35 फीसद पर जा पहुंची है.

वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम (Vaccination drive)

कोरोना वायरस महामारी की नई लहर को आने से रोकने के लिए देशभर में पूरी क्षमता के साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,67,799 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261 पर जा पहुंचा है.

टीकाकरण कार्यक्रम का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था। इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण मुफ्त किया है. पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके मुफ्त थे. सरकार ने कहा था कि वह देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75% राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में खरीद और आपूर्ति करेगी.

Published - July 24, 2021, 11:05 IST