जुलाई में 30 लाख लोगों ने खुलवाया डी-मैट खाता

18 महीने के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा आंकड़ा

जुलाई में 30 लाख लोगों ने खुलवाया डी-मैट खाता

Demat Account Open: स्‍टॉक मार्केट में निवेश करने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. जुलाई में शेयर बाजार में लगभग 30 लाख नए निवेशकों की एंट्री हुई है. दरअसल पिछले महीने दो डिपॉजिटरी- सीडीएसएल और एनएसडीएल के साथ 30 लाख नए डीमैट अकाउंट खोले गए हैं. जनवरी 2022 के बाद से अब तक का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. यह आंकड़ा पिछले 12 महीने के औसत 20 लाख से करीब 50 फीसद अधिक है. जुलाई में डीमैट खाते में हुई इस रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद डीमैट खातों की कुल संख्‍या 12.35 करोड़ के नए रिकॉर्ड पर है.

निवेशकों की बढ़ रही रुचि
दरअसल, शेयर बाजार रिस्क का बाजार होता है. यहां मुनाफा तो होता है लेकिन नुकसान की भी संभावना बनी रहती है. लेकिन डीमैट खातों की बढती संख्या बता रही है कि अब छोटे निवेशक भी रिस्क लेने में रुचि दिखा रहे हैं.
दरअसल, बाजार में निवेश करने के लिए डीमैट खाता होना अनिवार्य है. यही वजह है कि इक्विटी बाजार में रिटेल न‍िवेशकों की संख्‍या के बढ़ने से डीमैट अकाउंट की संख्‍या में भी बढ़ोतरी होती है. यह बढ़ोतरी बताता है कि पिछले कुछ सालों में इक्विटी बाजार में खुदरा निवेशकों की रुचि बढ़ी है.

बाजार में आज तेजी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चल रहे उठा-पटक के बीच भारतीय शेयर बाजार में माइक्रो-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों ने निफ्टी और सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में निवेशकों की इक्विटी में रुचि फिर से बढ़ी है. पिछले कुछ महीने में सेंसेक्‍स और निफ्टी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दिखी है और ये नए आयाम पर पहुंच गए हैं. पिछले कुछ सेशन में शेयर बाजार की स्थिति बेहतर रही है. हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी में नौ में से सात कारोबारी सत्रों में गिरावट देखी गई है.इसके बावजूद निवेशकों की हिस्सेदारी शेयर बाजार में बढ़ रही है. एक्‍सपर्ट कहते हैं कि आने वाले समय में कॉरर्पोरेट में अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है. 3 दिन की गिरावट के बाद आज भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है.

Published - August 4, 2023, 02:55 IST