क्या आपको अपनी नेटवर्थ पता है? इन 3 स्टेप्स में जानिए इसे कैलकुलेट करने का तरीका

अगर आपको अपनी नेटवर्थ पता है तो आप अपने वित्तीय गोल्स को तैयार कर सकते हैं और इन्हें हासिल करने की रूपरेखा बना सकते हैं.

Asset Quality:

image, pixabay: आरबीआई ने कैलिब्रेटेड तरीके (calibrated manner) से तरलता के अपने असाधारण इंजेक्शन (extraordinary injection of liquidity) को सामान्य (normalising) करना शुरू कर दिया है.

image, pixabay: आरबीआई ने कैलिब्रेटेड तरीके (calibrated manner) से तरलता के अपने असाधारण इंजेक्शन (extraordinary injection of liquidity) को सामान्य (normalising) करना शुरू कर दिया है.

Net Worth: आपके जीवन में स्पष्ट लक्ष्य होना जरूरी है और साथ ही आपको अपनी मौजूदा स्थिति का भी आकलन होना चाहिए ताकि आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक रोडमैप तैयार कर सकें. अगर आपको अपनी नेटवर्थ (Net Worth) पता है तो आप अपने गोल्स को तैयार कर सकते हैं और इन्हें कैसे हासिल किया जाना है इसकी रूपरेखा तय कर सकते हैं.

आपको इस कोशिश के अच्छे परिणाम भी मिलते हैं. इससे न सिर्फ आप अपनी वैल्यू को पहचान पाते हैं, बल्कि आपको जीवन में आगे बढ़ने में भी मदद मिलती है. साथ ही आप खर्चों को लेकर अपनी कमजोरियों को भी समझ पाते हैं.

यहां हम आपको उन 3 स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप अपनी नेटवर्थ (Net Worth) का आकलन कर सकते हैं और इसके जरिए अपने लॉन्ग और शॉर्ट-टर्म गोल्स को हासिल कर सकते हैं.

नेटवर्थ को ऐसे समझिए कि ये आपकी लाइबिलिटीज को घटाने के बाद आपके पास बची हुई संपत्ति होती है. अपनी नेटवर्थ का आकलन करने से पहले आपको अपनी पूरी वित्तीय जानकारी इकट्ठी करनी होगी. इनमें आपके बैंक स्टेटमेंट, प्रॉपर्टी वैल्यूएशन पेपर, लाइबिलिटी दस्तावेज, फाइनेंशियल पोर्टफोलियो आदि आते हैं.

इसके बाद आपको बस ये 3 बेसिक स्टेप्स उठाने हैं और इससे आपको अपनी नेटवर्थ (Net Worth) पता चल जाएगी.
स्टेप 1: अपनी कुल एसेट्स को कैलकुलेट करें
अपनी एसेट्स को कैलकुलेट करें. इनमें आपके सबसे पहले कैश और कैश के जैसी लिक्विड एसेट्स आती हैं. इसके बाद दूसरे वित्तीय और फिजिकल एसेट्स पर जाएं.
कुल एसेट्स = नीचे दिए गए आइटमों का जोड़
आपके पास मौजूद कैश
आपके सेविंग्स और करेंट खातों में मौजूद रकम
डेट, इनवेस्टमेंट्स (ट्रेजरी बिल, मनी मार्केट अकाउंट आदि)
सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स
बॉन्ड्स
एन्युइटीज
म्युचुअल फंड्स
स्टॉक्स
पीपीएफ
पेंटिंग्स, NFT, कॉइन्स
प्रॉपर्टी वैल्यू (प्लॉट के मौजूदा मार्केट भाव का इस्तेमाल करें+ घर का मार्केट भाव)
ज्वैलरी
गौर करने वाली बातः स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स के लिए आपको अपने पोर्टफोलियो की मौजूदा मार्केट वैल्यू देखनी होगी. PPF और एन्युइटीज जैसे दूसरे निवेश के लिए आपको इन एसेट्स की मौजूदा निवेश वैल्यू को देखना होगा.

स्टेप2: अपनी लाइबिलिटीज को कैलकुलेट करें
अपनी लाइबिलिटीज को कैलकुलेट करना एसेट के मुकाबले आसान है. कंपनियां, बैंक आपको आप पर मौजूद बकाया रकम के बारे में लगातार बताते रहते हैं. ऐसे में इन सभी लोन्स को अपनी लाइबिलिटी में शामिल करें.
आपकी टोटल लाइबिलिटी इन आइटमों का जोड़ होता हैः
वाहन लोन (ओरिजिनल+इंटरेस्ट)
होम लोन (ओरिजिनल + इंटरेस्ट)
टैक्स
स्टूडेंट लोन
क्रेडिट कार्ड डेट
अन्य कर्जे और बकाया बिल

स्टेप 3: कुल एसेट्स-कुल लाइबिलिटी = नेटवर्थ
अपनी एसेट्स में से लाइबिलिटी को घटाकर आप अपनी नेटवर्थ हासिल कर सकते हैं.

नोटः इस फॉर्मूला से मिली वैल्यू आपकी अनुमानित नेटवर्थ (Net Worth) होगी. सटीक नेटवर्थ निकालने के लिए आपको एक बेहद जटिल प्रोसेस अपनानी पड़ती है क्योंकि यह लगातार बदलती रहती है.
अपनी नेटवर्थ (Net Worth) का आकलन होने पर आप यह जान पाते हैं कि मौजूदा वक्त में आपकी पोजिशन क्या है. आप कहां पर खड़े हैं और आपका क्या लक्ष्य है. इससे न सिर्फ आपको मोटिवेशन मिलेगा, बल्कि आप अपनी वित्तीय जिंदगी को भी ज्यादा अनुशासित और बेहतर बना पाएंगे.

Published - April 8, 2021, 01:49 IST