लद्दाख सीमा पर चीन को करारा जवाब देने वाले जवानों को PMG पदक

Independence Day Gallantry Award: गलवान में 15 जून, 2020 को दिखाई गई वीरता और मातृभूमि की रक्षा के लिए ITBP के 8 जवानों को PMG से सम्मानित किया गया है

23 itbp personnel get gallantry award on independence day, for fighting chinese troop on ladakh border

18 मई, 2020 को फिंगर चार क्षेत्र में हुई झड़प के दौरान वीरता के साथ कार्रवाई करने के लिए 6 कर्मियों को अवॉर्ड दिया गया है

18 मई, 2020 को फिंगर चार क्षेत्र में हुई झड़प के दौरान वीरता के साथ कार्रवाई करने के लिए 6 कर्मियों को अवॉर्ड दिया गया है

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 23 कर्मियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG) से सम्मानित किया गया है. इनमें से 20 जवानों को मई-जून, 2020 में पूर्वी लद्दाख की झड़पों में बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया है.

ITBP को दिए गए सबसे अधिक वीरता पदक

ITBP के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने शनिवार को बताया कि यह सीमा पर आमने-सामने की भीषण झड़पों के दौरान बॉर्डर की रक्षा करने वाले कर्तव्यों में जवानों की बहादुरी के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को दिए गए अब तक के सबसे अधिक वीरता पदक हैं. गलवान में 15 जून, 2020 को दिखाई गई वीरता, उच्च कोटि की रणनीति, सामरिक अंतर्दृष्टि और मातृभूमि की रक्षा के लिए आठ जवानों को PMG से सम्मानित किया गया है. 18 मई, 2020 को फिंगर चार क्षेत्र में हुई झड़प के दौरान वीरता के साथ कार्रवाई करने के लिए 6 कर्मियों को अवॉर्ड दिया गया है. 18 मई, 2020 को ही लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स के पास कार्रवाई के लिए भी 6 कर्मियों को PMG से सम्मानित किया गया है.

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प प्रदर्शित करने के लिए तीन जवानों को PMG से सम्मानित किया गया है.

PMG से सम्मानित जवानों के नाम

रिंकू थापा, द्वितीय कमान अधिकारी; शरत कुमार त्रिपाठी, डिप्टी कमांडेंट; अरबिंद कुमार महतो, सहायक कमांडेंट; नितिन कुमार, इंस्पेक्टर; पाटिल सचिन मोहन, सब इंस्पेक्टर; मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल; मनीष कुमार, कांस्टेबल; कौप्पासामी एम, कांस्टेबल; अक्षय आहूजा, सहायक कमांडेंट; धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सहायक कमांडेंट; रवींद्र महाराणा, इंस्पेक्टर; शिव शंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल; स्टैनजिन थिनल्स, कांस्टेबल; विनोद कुमार शर्मा, सिपाही; किशोर सिंह बिष्ट, कमांडेंट; पंकज श्रीवास्तव, सहायक कमांडेंट; घनश्याम साहू, इंस्पेक्टर; अशरफ अली, कांस्टेबल; मो. शफकत मीर, कांस्टेबल; रिगजिन दावा, कांस्टेबल.

जुलाई, 2018 माह में हुए नक्सल विरोधी अभियान के लिए जिन्हें सम्मानित किया गया है, उनके नाम हैं, रविंदर सिंह पुनिया, सहायक कमांडेंट; कुलदीप सिंह, इंस्पेक्टर और एस मुथु राजा.

Published - August 14, 2021, 06:48 IST