22 राज्य घटा चुके हैं पेट्रोल-डीजल पर VAT, जानिए किस शहर में सबसे कम है दाम

इस समय देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 111.10 रुपये प्रति लीटर है.

Diesel price today, Petrol price in Delhi, Petrol Price in Jaipur, Petrol Price on 6 November, Petrol Price today, Petrol-Diesel price today, Vat on Petrol, Vat on Diesel

देश में 14 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां की राज्य सरकारों ने पेट्रोल डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा नहीं की है. PC: Pexels

देश में 14 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां की राज्य सरकारों ने पेट्रोल डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा नहीं की है. PC: Pexels

आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी राहत मिली है. केंद्र सरकार के बाद अब एक के बाद एक राज्य इन उत्पादों पर टैक्स घटा रहे हैं. अब तक 20 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश इन उत्पादों पर वैट (VAT) में कटौती की घोषणा कर चुके हैं. वही, 14 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों ने अभी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं घटाया है. बता दें कि मोदी सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले बुधवार शाम पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी.

इन राज्यों ने घटाया टैक्स

जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाया है, उनमें कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और लद्दाख शामिल हैं.

इन राज्यों ने नहीं घटाया टैक्स

देश में 14 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां की राज्य सरकारों ने पेट्रोल डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा नहीं की है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं. इन राज्यों के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा की गई एक्साइज ड्यूटी में कटौती का तो फायदा मिलेगा, लेकिन राज्य सरकारों द्वारा कोई राहत नहीं मिलेगी. बता दें कि इन राज्यों में गैर भाजपा सरकारें हैं.

यहां बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल

इस समय देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 111.10 रुपये प्रति लीटर है. डीजल भी राजस्थान में सबसे महंगा 95.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.96 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. सबसे सस्ता डीजल भी पोर्ट ब्लेयर में ही 77.13 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

Published - November 6, 2021, 10:47 IST