Ayushman Bharat Scheme से 2 करोड़ लोग हो चुके लाभान्वित, मुफ्त में मिलता है इलाज

13 हजार पब्लिक व 9 हजार प्राइवेट हॉस्पिटल तक Ayushman Bharat योजना का विस्तार हो चुका है.

Ayushman Bharat Scheme, PMJAY, Health Minister Mansukh Mandaviya, Mansukh Mandaviya, Modi Government, pm modi, Health Ministry, ABPM-JAY, Poor People

आयुष्मान भारत योजना में ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों को जोड़ेगी सरकार, इलाज के रेट में हो सकता है बदलाव

आयुष्मान भारत योजना में ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों को जोड़ेगी सरकार, इलाज के रेट में हो सकता है बदलाव

Ayushman Bharat Scheme: देश के गरीब लोगों को मुफ्त इलाज देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना से अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयोजित आरोग्य धारा 2.0 कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से बात की.

गरीब भी बड़े अस्पतालों में इलाज कराने में हुए सक्षम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे संतुष्टि होती है जब मैं देखता हूं कि एक अमीर व्यक्ति जिस अस्पताल में इलाज कराता है, उसी अस्पताल में एक गरीब व्यक्ति भी इलाज करा पाता है. ये व्यवस्था आयुष्मान भारत योजना के कारण हो पाई है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान गांवों में बसा हुआ है, दूर-सुदूर रहने वाले लोगों तक इस योजना की सूचना पहुंचे, इस कार्य के लिये हमें वालंटियर तैयार करना हैं. इसलिये आयुष्मान भारत मित्र योजना तैयार की गयी है.

25,000 करोड़ रुपये के हो चुके हैं उपचार

गौरतलब हो कि 23 सितंबर, 2018 को योजना के शुभारम्भ के बाद देश में 33 राज्यों 23,000 सरकारी और निजी पैनलबद्ध अस्पतालों के बढ़ते नेटवर्क के माध्यम से अभी तक लगभग 25,000 करोड़ रुपये के उपचार उपलब्ध कराए जा चुके हैं.

आयुष्मान योजना के कार्ड की शुरुआत

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कई गरीबों तक ये योजना पहुंचानी है, हर गरीब को इसका लाभ मिले, इसलिये आगे कुछ दिनों में आयुष्मान योजना के कार्ड निकालने की एक योजना बनाई गयी है. 13 हजार पब्लिक व 9 हजार प्राइवेट हॉस्पिटल तक योजना का विस्तार हो चुका है.

जागरूक करने के लिए आरोग्य धारा 2.0 की शुरुआत

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्यक्रम की पहुंच बढ़ाने और लाभार्थियों को योजना के बारे में जागरूक बनाने के लिए आरोग्य धारा 2.0 का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ भी किया.

मुख्य पहलों की शुरुआत

अधिकार पत्र : इसे लाभार्थियों को पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार के लिए उनके अस्पताल में भर्ती के दौरान उनके अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने के लिए जारी किया जाएगा, जिससे वे योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त और नकदी रहित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दावा कर सकते हैं.

अभिनंदन पत्र : यह एक ‘धन्यवाद पत्र’ है, जिसे पीएम-जेएवाई के तहत उपचार के बाद डिस्चार्ज के दौरान एबी पीएम-जेएवाई योजना के लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को जारी किया जाएगा. अभिनंदन पत्र के साथ, लाभार्थी द्वारा योजना के तहत प्राप्त सेवा के लिए एक फीडबैक प्रपत्र भी भरा जाता है.

आयुष्मान मित्र : एक अन्य प्रमुख पहल शुरू की गई, जो सभी नागरिकों को पात्र लोगों को उनका आयुष्मान कार्ड दिलाने और उन्हें योजना के दायरे में लाने में सहायता देकर आयुष्मान भारत के विजन में योगदान करने का अवसर उपलब्ध कराती है. ऐसा https://pmjay.gov.in/ayushman-mitrato पर जाकर आयुष्मान मित्र आईडी बनाकर किया जा सकता है, जिसे पात्र लोगों के साथ साझा किया जा सकता है. आयुष्मान कार्ड लेने और योजना के अंतर्गत उपचार का लाभ उठाते समय लाभार्थी आयुष्मान मित्र आईडी सीएससी/ पैनलबद्ध अस्पताल में साझा कर सकते हैं.

Published - August 19, 2021, 05:04 IST