RWF recruitment News2021: बेंगलुरु के येलहंका में भारतीय रेलवे की मैन्युफैक्चरिंग व्हील फैक्ट्री (RWF) यूनिट मौजूद है. इस यूनिट में अलग-अलग पदों के लिए कुल 192 ट्रेड अपरेंटिस के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. चयन के बाद अप्रेंटिस को 6 से 12 महीने की ट्रेनिंग कराई जाएगी. इन भर्तियों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को 13 सितंबर 2021 से पहले आवेदन करना होगा.
आवेदन की आखिरी तारीख: 13 सितंबर 2021
चयनित उम्मीदवारों की सूची आने की संभावित तारीख: आवेदन की आखिरी तारीख के 45 दिनों के बाद
ट्रेनिंग की संभावित तारीख: मेरिट लिस्ट जारी होने के 15 दिन बाद
वैकेंसी
ट्रेड अपरेंटिस के लिए कुल 192 पद हैं लेकिन पोस्ट का विवरण अलग-अलग है
फिटर- 85 पोस्ट
मशीन चलाने वाले- 31 पोस्ट
मैकेनिक (मोटर वाहन)- 8 पोस्ट
टर्नर- 5 पोस्ट
सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर- 23 पोस्ट
इलेक्ट्रिशियन- 18 पोस्ट
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 22 पोस्ट
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने 10 वीं की परीक्षा या समकक्ष बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की हो.
संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से नेशनल ट्रेड का सर्टिफिकेट हो.
आवेदन कर्ता की उम्र 13 सितंबर 2021 तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लागू होगी.
फिटर, मशीन चलाने वाले, मैकेनिक, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक को 10,889 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
CNC प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर को हर महीने 12,261रुपये का वेतन मिलेगा.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 100 रुपये के किसी भी पीएसयू बैंक से भारतीय पोस्टल ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को परीक्षा शुल्क में छूट मिलेगी.
ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची पर किया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर के कार्यालय में भेजना होगा.
पर्सनल डिपार्टमेंट
रेल व्हील फैक्ट्री येलहंका
बेंगलुरु- 560 064
वेकैंसी की जानकारी https://rwf.indianrailways.gov.in/uploads/Notification इस वेबसाइट से ली जा सकती है.