भारत ने पिछले 24 घंटों में 16,156 नए कोविड-19 (Corona) के मामले दर्ज किए गए हैं. देश भर में अब तक कुल 3,36,14,434 ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 17,095 मरीज ठीक हुए हैं. सक्रिय केस वर्तमान में 1,60,989 है, जो 243 दिनों में सबसे कम है, जिसमें कुल 3.42 करोड़ से अधिक मामले हैं. कोविड -19 की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.20% हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है, पिछले 24 घंटों के दौरान सुबह 8:00 बजे तक 17,095 रोगियों के ठीक होने के साथ, सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.47% है.
कोरोना के मामलों में पिछले 34 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.19% थी, जो 2% से कम थी. वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 1.25% है, पिछले 24 दिनों के लिए 2% से कम है. इधर देश में टेस्टिंग क्षमता को भी 60.44 करोड़ तक बढ़ा दिया गया है.
इधर देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. टीकाकरण के नए कार्यक्रम की शुरुआत 21 जून से शुरू हुआ था. कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण मुफ्त किया है. पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके मुफ्त थे.